बड़ी खबर राजनीति

चिराग पर भारी पड़े चाचा पारस, एलजेपी की सभी कमेटियां की भंग, चारों सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

पटना। चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस (MP Pashupati Kumar Paras) के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी Lok Janshakti Party(LJP) गुट ने राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी और विभिन्न प्रकोष्ठों की समितियों को भंग (dissolution of committees) करते हुए अपने चारों सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सांसद चौधरी महबूब अली कैसर (MP Chaudhary Mehboob Ali Kaiser) और वीणा देवी (Veena Devi) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) और प्रिंस राज (Prince Raj) एवं चंदन सिंह(chandan singh) को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया(declared national general secretary) है।



इस फैसले के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी Lok Janshakti Party(LJP) की जो पुरानी कमेटी थी, राष्ट्रीय हो, प्रदेश की हो या जितने भी प्रकोष्ठ हैं, सभी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। नई छोटी सी कमेटी तत्काल कार्य करने के लिए बनाई गई है, 8 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई गई है।
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी Lok Janshakti Party(LJP) के पांच सांसद पशुपति कुमार पारस, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह और प्रिंस राज ने चिराग पासवान को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। इसके बाद उन्होंने चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को अपना नेता चुन लिया।
गौरतलब है कि पार्टी में हुई बगावत को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने चाचा के नाम के नाम भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पापा की मौत के बाद आपके व्यवहार से मैं टूट गया। मैं पार्टी और परिवार को साथ रखने में असफल रहा। चिराग एक पुराना पत्र भी ट्विटर पर साझा किया। चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, ‘पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं। एक पुराना पत्र साझा करता हूं।’

Share:

Next Post

बढ़ती कीमतों के बीच ये पेट्रोल पंप ऑटो रिक्शा वालों को फ्री में दे रहा तीन लीटर पेट्रोल-डीजल

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली. देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी (Fuel Price Hike) जारी है. दाम है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच यदि कोई आपसे यह कहे कि पेट्रोल पंप पर आपको तीन लीटर पेट्रोल फ्री में दिया जा रहा है, तो यकीनन आप इसे मजाक ही समझेंगे. लेकिन यह सही […]