बड़ी खबर

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल देंगी सरकार से इस्तीफा

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल संसद में पेश कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध के चलते केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगी।

अकाली दल के प्रमुख एवं हरसिमरत कौर बादल के पति सुखबीर बादल ने संसद में इसकी घोषणा की और कहा कि अकाली दल सरकार का समर्थन जारी रखेगा लेकिन वह किसान विरोधी राजनीति का विरोध करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कृषि से जुड़े तीन विधेयक संसद में पेश किए हैं। जिनका किसान विरोध कर रहे हैं। शुरुआत में अकाली दल ने सरकार के

विधेयकों का समर्थन किया था। हालांकि विरोध को बढ़ता हुआ देख उन्होंने सरकार से विधेयकों पर दोबारा विचार करने को कहा है।

सुखबीर बादल ने गुरुवार को लोकसभा में इन विधायकों का विरोध करते हुए कहा कि उनका दल किसानों के साथ खड़ा है और विधायकों का विरोध करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर केवल राजनीति कर रही है जबकि उसके खुद के चुनावी घोषणा पत्र में इन तीनों का जिक्र था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4182, नए 396

Fri Sep 18 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3153 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 445500 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1184 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2744 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 18717 हो गई है। […]