उत्तर प्रदेश देश

यूपी : सपा सरकार में ढूंढी थी भैंस, योगी सरकार में बकरी ढूंढने निकली पुलिस

बांदा। इस समय उत्‍तरप्रदेश (UP) के बांदो जिले banda districtमें बकरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे बकरी पालक कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवार के लोगों की चिता बढ़ गई है। बांदा (banda district) में रात के समय बकरी पालकों (goat farmers) के यहां से 22 बकरियों चुराकर भाग निकले। इसकी शिकायत बकरी पलाकों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



बता दें कि उत्‍तरप्रदेश पुलिस के लिए बकरियां चोरी होने की शिकायत कोई नई नहीं है इससे पहले और इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। यहां तक कि भैंस ढूंढ़ने की खबरें खूब सुर्खियों में बनीं रही। अब एक बार फिर यूपी के बांदा जिले की पुलिस बकरियां खोजने में लग गई है।
इस संबंध में सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शहर कोतवाली के अलीगंज में मस्जिद के सामने से कुछ व्यक्तियों की बकरियां चोरी होने की शिकायत मिली है। इस संदर्भ मे चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

सिंधिया ने होटल में बैठे-बैठे ही उड़ा दी गोंदिया- हैदराबाद फ्लाइट

Sun Mar 13 , 2022
इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने आज गोंदिया (Gondia) से पहली बार हैदराबाद (Hyderabad) के लिए शुरू हुई फ्लाइट (flight) का वर्चुअल उद्घाटन (virtual inauguration) करते हुए रेडिसन होटल (Radisson Hotel) में बैठे-बैठे ही इस फ्लाइट को ऑनलाइन (online) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोंदिया से शुरू होने वाली […]