इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिंधिया ने होटल में बैठे-बैठे ही उड़ा दी गोंदिया- हैदराबाद फ्लाइट

इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने आज गोंदिया (Gondia) से पहली बार हैदराबाद (Hyderabad) के लिए शुरू हुई फ्लाइट (flight) का वर्चुअल उद्घाटन (virtual inauguration) करते हुए रेडिसन होटल (Radisson Hotel) में बैठे-बैठे ही इस फ्लाइट को ऑनलाइन (online) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोंदिया से शुरू होने वाली यह पहली यात्री उड़ान है। यह फ्लाइट इंदौर से ही गोंदिया गई थी, लेकिन इंदौर से शुरू हुई इस फ्लाइट के लिए कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया।


यह होगा फ्लाइट का शेड्यूल
पहले दिन यह फ्लाइट उद्घाटन के कारण सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना हुई और 10.30 बजे गोंदिया (Gondia)  पहुंची, लेकिन रोजाना यह फ्लाइट हैदराबाद (Hyderabad)  से 6.20 बजे रवाना होकर 8.15 बजे गोंदिया पहुंचेगी। वहां से 8.35 बजे रवाना होकर 10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से 10.20 बजे उड़ान भरकर विमान 11.45 बजे गोंदिया पहुंचेगा और वहां से 12.05 बजे उडक़र 1.50 बजे हैदरबाद पहुंचेगा। फ्लाइट का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जाएगा।


पहले ही दिन गोंदिया की पहली फ्लाइट में सभी सीटें फुल
इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से रविवार को पहली बार महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत हुई। पहली फ्लाइट सुबह 9 बजे इंदौर से रवाना हुई। 72 सीटर इस विमान में 71 लोगों ने टिकट बुक किए थे, यानी पहली ही फ्लाइट पूरी पैक रही।
केंद्र सरकार (Central Government) की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत शुरू हुई यह फ्लाइट गोंदिया एयरपोर्ट की पहली नियमित यात्री उड़ान भी है। कंपनी के जीएम सेल्स तारिक अब्बासी ने बताया कि इस फ्लाइट के लिए कल शाम को ही गुवाहाटी से एटीआर विमान इंदौर आ गया था। सुबह 9 बजे यह यात्रियों को लेकर गोंदिया के लिए रवाना हुआ। नई फ्लाइट होने के बाद भी एयरपोर्ट पर इसे लेकर कोई औपचारिक समारोह नहीं किया गया।


उड़ान योजना के तहत तीसरा शहर जुड़ा इंदौर से
उड़ान योजना के तहत इंदौर से शुरू होने वाली यह तीसरी उड़ान है। इससे पहले इस योजना के अंतर्गत स्टार एयरलाइंस इंदौर से किशनगढ़ और बेलगाम के लिए फ्लाइट शुरू कर चुकी है। उड़ान योजना के तहत फ्लाइट होने के कारण इसमें यात्रियों को कम किराए में बेहतर सफर की सुविधा मिल सकेगी। गोंदिया के लिए फ्लाइट शुरू होने से इंदौर महाराष्ट्र के चौथे शहर से जुड़ गया है। इससे पहले इंदौर से मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune) और नागपुर (Nagpur ) के लिए उड़ानों का संचालन होता है।

Share:

Next Post

जवाहर टेकरी में नकली शराब बनाने का कारोबार पकड़ाया

Sun Mar 13 , 2022
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : 6 आरोपी गिरफ्तार, 150 लीटर शराब जब्त इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने आज सुबह चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) के अंतर्गत जवाहर टेकरी में नकली शराब बनाने के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए शराब बना रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 150 लीटर शराब […]