बड़ी खबर

UP Election : ओवैसी ने भी आज़माई किस्मत जारी की प्रत्याशियों की पहली List, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) भी किस्मत भी आजमा रही है। ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी दी है। बता दें कि आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से जो सूची जारी की गई है।


ये है उम्मीदवारों कि सूचि

डॉक्टर महताब लोनी- गाजियाबाद
फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर- हापुड़
हाजी आरिफ धौलाना- हापुड़ 
रफत खान- सीवाल खास- मेरठ
जीशान आलम- सरधाना- मेरठ
तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ
अमजद अली -बेहट- सहारनपुर
शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली
मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर

बता दे कि यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लगभग 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में कयास लागए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है। यूपी में मुस्लिम वोटर्स की आबादी लगभग 20 फीसदी है। करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं।

Share:

Next Post

अजीम प्रेमजी के खिलाफ बार-बार केस दर्ज करने पर दो को जेल

Sun Jan 16 , 2022
बेंगलुरू । कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने इंडिया अवेक फॉर ट्रांसपेरेंसी लिमिटेड (Awake for Transparency Limited) के दो प्रतिनिधियों को आईटी प्रमुख विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) और इसके संस्थापक और अध्यक्ष अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के खिलाफ बार-बार मामले दर्ज करने (Repeatedly Filing Cases) के लिए दो-दो महीने के साधारण कारावास (Two months […]