देश

यूपी चुनाव – कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 50 महिलाएं शामिल


नई दिल्ली/लखनऊ । कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों । पार्टी ने 125 उम्मीदवारों (125 Candidates) के नामों की पहली सूची जारी की (Releases First List), जिनमें 50 महिलाएं (50 Women) शामिल हैं (Included) ।



महिलाओं को विविध पृष्ठभूमि से चुना गया है। इनमें उन्नाव रेप सर्वाइवर की मां पूनम पांडे भी शामिल है, साथ ही पत्रकार निदा अहमद और लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जफर का भी नाम सूची में शामिल हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले घोषणा की थी कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा।

प्रियंका ने कहा, “हम उन लोगों को मौका देना चाहते थे, जो अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए असली लोगों को उनके हक के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।” उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक अधिकार दिए जाने की जरूरत है।

Share:

Next Post

4 राशि वालों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं अगले 15 दिन, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां शामिल

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्‍ली: साल 2022 का पहला महीना आधा बीत चुका है. इस दौरान ग्रहों की स्थिति (planetary positions) में बड़े परिवर्तन हुए. वहीं अब अगले 15 दिनों में ग्रहों की स्थिति में और भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सभी राशि वालों (zodiac signs) की जिंदगी पर असर डालेंगे, लेकिन 4 राशि […]