img-fluid

UP : जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने संभल में होली के दिन बदला जुमे की नमाज समय, लिया ये निर्णय

  • March 13, 2025

    संभल। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी (Jama Masjid Intezamia Committee) की ओर 14 मार्च को जुमे की नमाज (Namaz) के लिए समय की घोषणा कर दी है। बुधवार शाम को मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से सदर जफर अली एडवाेकेट (Sadar Zafar Ali Advocate) ने बताया कि 14 मार्च शुक्रवार को होली (Holi) के मौके पर जुमे की नमाज दोपहर को 2.30 बजे अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है।

    उन्होंने कहा कि शहर में शांति, अमन, भाईचारा व सौहार्द के साथ अन्य बातों को ध्यान में रखकर तय किया है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, जिससे हिंदू संप्रदाय के लोग बिना किसी झिझक या डर के अपना पर्व मना सकें। साथ ही मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी अपनी नमाज को अदा कर सकें।

    ‘आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति को बनाए रखें’
    उन्होंने दोनों संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति को बनाए रखें, चाहें कोई भी बात हो। यदि कोई परेशानी होती है तो उसके बारे में तुंरत पुलिस और हमको सूचना दें, इसमें हम भी पूरा सहयोग करेंगे। हिंदू भाई भी खुलकर होली खेले। सदर ने दोनों संप्रदाय के लोगों से आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की।


    वहीं, मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन रास्तों से होली का चौपाई जुलूस जाता है वहां पर बच्चों व खुद को एकत्र न होने दें, इससे एक अच्छा संदेश जाएगा। क्योंकि यदि किसी शरारती तत्व ने कुछ कर दिया तो शांति व्यवस्था में खलल हो सकता है। जबकि कई वर्षों से लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मिलकर त्योहार मना रहे हैं। पहले भी कई बार होली और जुमा साथ आये हैं, लेकिन सभी त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं।

    ‘मस्जिद ढकना प्रशासन की अच्‍छी पहल’
    जामा मस्जिद सदर ने कहा कि इसके लिए कमेटी की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसलिए ही दोपहर 2.30 बजे नमाज अदा की जाएगी, जिसे हिंदू संप्रदाय के लोग भी होली मना सकें। उन्होंने कहा कि सौहार्द और भाईचारा बना रहे इसके लिए कमेटी की ओर से इस प्रकार का निर्णय लिया गया है, जिससे दोनों संप्रदाय के लोगों को भी कोई परेशानी न हो। मस्जिद ढकने के मामले में कहा कि यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है।

    Share:

    'टैरिफ के जवाब में और ज्यादा लगाएंगे टैरिफ...', यूरोपीय संघ और कनाडा को डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति (President of the United States)डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूरोपीय संघ(European Union) के सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी(Threat of imposing tariffs) दी है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. जबकि प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved