लखनऊ । कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या और संजीत अपहरण व हत्याकांड की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज चल रहे थे। इसी के चलते कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को हटा दिया गया है। उन्हें झांसी भेजा गया है। उनकी जगह पर अलीगढ़ में तैनात रहे पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. प्रितिन्दर सिंह को कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। 15 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है।
आईपीएस तबादले में दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट से पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या बनाया गया है। के. सत्य नारायण को पुलिस महानिरीक्षक प्रतिनियुक्ति से वापस पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम में नयी तैनाती मिली है। इनके अलावा आशुतोष कुमार को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ, दीपक रतन को पुलिस महानिरीक्षक यातायात से पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, सत्येन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू से पुलिस अधीक्षक खीरी,यशवीर सिंह को सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ से पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है। इसी तरह दिनेश सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अमेठी बनाया गया है।
डी. प्रदीप कुमार द्वितीय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी, डॉ. सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक जालौन से सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ, ख्याति गर्ग को पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस उपायुक्त लखनऊ भेजा गया है। इनके अलावा आशीष तिवारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी, पूनम को पुलिस अधीक्षक खीरी से सेना नायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा और अनिल राय को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक बस्ती बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved