बड़ी खबर व्‍यापार

पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को 36 प्रतिशत का लाभ

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक और निजी क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक को 2020-21 की पहली तिमाही ( अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 2,599 करोड़ पहुंच गया है। गत वर्ष की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 1,908 करोड़ रुपये था।

घरेलू शेयर बाजार की ई फाइलिंग मैं दी जानकारी में आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि कहा इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक को 26,066 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 21,405.50 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी। वहीं, आलोच्य तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 3,117.68 करोड़ रुपये पर रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 2,513.69 करोड़ रुपये पर था। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

विजय दिवस : भारत के इन हथियारों के बूते बुरी तरह से खाई थी पाकिस्‍तान ने कारगिल में मात

Sun Jul 26 , 2020
नई दिल्ली । कागरिल के युद्ध को 21 साल का वक्त बीत चुका है और आज यानी कि 26 जुलाई को एक बार फिर भारतीय सेनाएं विजय दिवस के रूप में मना रही हैं। इस दिन के साथ कई यादें ताजा हो जाती हैं- कैसे पाकिस्तान ने भारत के इलाके में कब्जा किया और फिर […]