img-fluid

UP : हरदोई में बड़ा हादसा, बरात से लौटते समय बेकाबू कार पलटी, छह की मौत और पांच घायल

May 31, 2025

हरदोई. हरदोई (Hardoi) जिले में शाहाबाद कोतवाली में दर्दनाक सड़क हादसा (Major accident) हुआ है। यहां शादी समारोह (Wedding ceremony) से लौटते समय कार (car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बरात गई थी। सुबह तड़के बरात से वापस पाली आ रही एक कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है।

हादसे के दौरान कार में 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल बताए जा रहे। हादसे की जानकारी पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।


मृतकों में ये हैं शामिल
जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर।
सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र।
आकाश (22) पुत्र रघुवीर।
रामू (25) पुत्र विश्राम निवासी पाली (ड्राइवर)।
जौहरी (40) पुत्र रामलाल।
उदयवीर (18) पुत्र अमरीश।
घायलों में ये हैं शामिल
नरेंद्र (18) पुत्र आशाराम।
रंजीत (18) पुत्र रामप्रकाश।
अमन (21) पुत्र रामशंकर ।
परविंद (18) पुत्र रामशरण।
नीरज (17) पुत्र रामशरण।
अनिल (24) पुत्र मूलचंद सकरौली, नीरज की मौसी का लड़का है।

कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी
सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि शादी समारोह से वापस लौटते समय एक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मंझिला थाना के पास हुआ। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया
यहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share:

  • इन्दौर : अवैध इमारत के खंभों में भरा बारूद, अब विस्फोट से उड़ाने की तैयारी

    Sat May 31 , 2025
    आज सुबह विस्फोट विशेषज्ञ सरवटे की 50 सदस्यीय टीम ने वहां शुरू किया काम इन्दौर। सी-21 मॉल (C-21 Mall) के पीछे पीयू-4 (PU-4) में नाले की बगल में ही चार मंजिला व्यावसायिक इमारत (commercial building) का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर निगम (Corporation) की टीम ने कल वहां तोडफ़ोड़ शुरू की थी। कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved