उत्तर प्रदेश देश

यूपी: मीट के दामों को लेकर जान के दुश्‍मन बने दो समुदाय, चली गोलियां, लहराए हथियार

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly of Uttar Pradesh) में मीट की कीमतों को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर बवाल (Tension over meat prices)हुआ. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हथियार तक लहराए गए(Flashed up to arms) और फायरिंग(Firing) भी हुई. इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. घटना के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था (Law and order) पर भी सवाल उठने लगे हैं. मामला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धौराटांडा टाउन का है. यहां आपसी विवाद के बाद दो पक्षों के लोगों ने अवैध हथियार लहराएं और गोलियां भी चलाईं.



बताया जा रहा है कि बरेली के इस इलाके में कुछ लोगों के बीच मांस खरीदने के विवाद में अवैध हथियार निकाले गए और फायरिंग भी हुई. देखते ही देखते चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश कर रही है. राजकुमार अग्रवाल ,एसपी ग्रामीण का कहना है मांस की कीमत को लेकर विवाद हुआ जिसमें कुछ लोग अवैध हथियार लेकर निकल आए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share:

Next Post

Covid19 के प्रसार के लिए चीन फिर कठघरे में, 5 साल पहले जैविक युद्ध के लिए किया था तैयार

Mon May 10 , 2021
  लंदन/मेलबर्न । कोरोना वायरस (Corona Virus) को चीन (Chia) के वुहान स्थित प्रयोगशाला (Wuhan) में तैयार किया गया, इसको लेकर दुनिया के अधिसंख्य देश आरोप लगा चुके हैं. यहां तक कि इसकी जांच करने गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की रिपोर्ट से भी चीन को क्लीनचिट (clean chit) नहीं मिल सकी है. […]