छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पैसे मांगने गए एक आदिवासी युवक (Tribal Youth) के साथ आमानवीय व्यवहार (inhumane treatment) का मामला सामने आया है। हालांकि इससे उलट पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मामले में फरियादी ने जो प्रकरण दर्ज कराया है, उसमें कहीं भी अमानवीय व्यवहार का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
उमंग सिंघार ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी ने हर्रई क्षेत्र के ढाबा संचालक पर 29 जून की रात उसके साथ मारपीट करने तथा कथित रूप से मुंह में थूकने और पेशाब करने का आरोप लगाया। युवक के अनुसार वह ढाबे पर काम करता और अपने बकाया पैसे मांगने गया था। प्रदेश में हर रोज संगीन अपराधों के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार को सख्त कदम उठाकर इन घटनाओं पर लगाम लगानी चाहिए।
इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने इस संबंध में अमरवाड़ा एसडीएम से प्राप्त जानकारी के हवाले से सोशल मीडिया पर बताया कि राजकुमार बट्टी निवासी ग्राम तुईयापानी के साथ 29 जून को मारपीट हुई थी। उनके चचेरे भाई आफत बट्टी और भाई नवीन बट्टी राजा चौकसे के ढाबे में काम करते थे। पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद आफत और नवीन ढाबे से काम छोड़कर लौट आए थे। इसके कुछ देर बाद राजा चौकसे,गोलू मालवीय और अंकित कहार उनके घर पहुंचे और कहासुनी के बाद राजकुमार बट्टी के साथ मारपीट की। जब उन्होंने शोर मचाया तो भाई नवीन बट्टी और पत्नी जानकी बट्टी बीच-बचाव के लिए आए,जिनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना की रिपोर्ट राजकुमार बट्टी द्वारा थाना अमरवाड़ा में दर्ज कराई गई थी,जिसमें कहीं भी अमानवीय कृत्य की बात दर्ज नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved