खेल

उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

मोंटेवीडियो। उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं,जिसके कारण वह ब्राजील के खिलाफ 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच नहीं खेल पाएंगे।

सुआरेज के अलावा गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और वह भी ब्राजील के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन (एयूएफ) ने एक बयान में कहा,”दोनों का स्वास्थ्य ठीक है और वो अइसोलेशन में चले गए हैं।”

सुआरेज ने दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर में तीन मैचों में चार गोल किया था। शनिवार को, एयूएफ ने घोषणा की थी कि वायरस से संक्रमित होने के बाद डिफेंडर मतिस वीना को चयनित टीम से हटा दिया गया था। उरुग्वे 10 टीमों की अंकतालिका में फिलहाल दो जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है और ब्राजील से तीन अंक पीछे है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रखा, निकासी लिमिट तय

Wed Nov 18 , 2020
– ग्राहक एक महीने में निकाल सकेंगे 25 हजार रुपये नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लक्ष्मी विलास बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है। बैंक के ग्राहक 16 दिसम्बर तक सिर्फ 25 हजार रुपये की नगद निकासी कर सकेंगे। आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि […]