बड़ी खबर

अमेरिका ने भारत न जाने की सलाह दी, सीरिया, पाकिस्‍तान, ईरान, इराक की श्रेणी में डाला


वॉशिंगटन। ट्रम्प और भारत की दोस्ती जग जाहिर है। इसके बाद भी अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। ट्रम्प ने इसकी वजह सिर्फ भारत में बढ़ता कोरोना संकट नहीं बल्कि अपराध और आतंकवाद को बताया है। सीरिया, पाकिस्‍तान, ईरान, इराक और यमन के साथ अमेरिका ने भारत को भी यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है, जिसे सबसे खराब माना जाता है। अमेरिका ने अपने अडवाइजरी इन सब कारणों के अलावा महिलाओं के खिलाफ अपराध और उग्रवाद को भी कारण बताया है।

उधर, इंडियन टूरिज्‍म एंड हॉस्पिटलटी संघ (FAITH) ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वे अमेरिका सरकार से ट्रेवेल अडवाइजरी को बदलने के लिए दबाव डाले। फेथ ने कहा कि सरकार इसे प्राथमिकता के आधार पर उठाए ताकि देश के बारे में बन रही नकारात्‍मक छवि को रोका जा सके। फेथ ने कहा कि इस समय पर्यटन उद्योग कोरोना महामारी की वजह से गंभीर संकट से गुजर रहा है और जल्‍द ही भारत में यह उद्योग फिर से अपने आपको शुरू करने जा रहा है।

इस अमेरिकी अडवाइजरी में यह भी चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस की वजह से सीमा को बंद किया जा सकता है और एयरपोर्ट को बंद किया जा सकता है। यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। लॉकडाउन लग सकता है। अमेरिका ने विशेष रूप से जम्‍मू-कश्‍मीर और भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी की है। फेथ ने कहा कि सीरिया और पाकिस्‍तान की सूची में डाला भारत के लिए बहुत खराब स्थिति है।

Share:

Next Post

एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट ने की अपनी मां और पत्नी की हत्या

Wed Aug 26 , 2020
नई दिल्ली। भारत के 63 वर्षीय पूर्व शॉट पुट एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट इकबाल सिंह बोपराई को अमेरिका के पेसिंलवेनिया शहर में दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने1983 में कुवैत में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन पर अपनी मां और बीवी की हत्या […]