img-fluid

ईरान पर हमले के बाद अमेरिका का B-2 बॉम्बर विमान लापता, मिसौरी एयरबेस पर नहीं हुई वापसी

July 05, 2025

नई दिल्‍ली । ईरान (Iran) के परमाणु केंद्रों (Nuclear centers) पर हमले के बाद अमेरिका (America) ने अपने सभी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों (B-2 stealth bomber planes) की वापसी का दावा किया था। हालांकि अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने दो ग्रुप में बी-2 बॉम्बर विमानों को रवाना किया था। इसमें से एक ग्रुप का विमान अब तक मिसौरी के एयरबेस पर नहीं पहुंचा है। दरअसल मिसौरी के वाइटमैन एयरफोर्स बेस से अमेरिका ने दो जत्थों में विमानों को रवाना किया था।

ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद अमेरिक ने अपने सभी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों की वापसी का दावा किया था। हालांकि अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने दो ग्रुप में बी-2 बॉम्बर विमानों को रवाना किया था। इसमें से एक ग्रुप का विमान अब तक मिसौरी के एयरबेस पर नहीं पहुंचा है। दरअसल मिसौरी के वाइटमैन एयरफोर्स बेस से अमेरिका ने दो जत्थों में विमानों को रवाना किया था।

इनमें से एक जत्था पश्चिम में प्रशांत की ओर से उड़ा था। इस ग्रुप का काम हमला करना नहीं बल्कि ईरानी सेना को केवल गुमराह करना था। वहीं सात बी-2 विमानों का दूसरा जत्था पूर्व की ओर उड़ा था और इसने ही ईरान पर हमला किया था। हमला करने वाला बेड़ा 37 घंटे बाद लौटकर मिसौरी एयरबेस पर पहुंच गया। वहीं दूसरे ग्रुप के विमानों के लौटने की पुष्टि नहीं हो पाई।


एक बी-2 बॉम्बर विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग
रिपोर्ट में पता चला था कि एक स्टील्थ बॉम्बर विमान की हवाई में इमर्जेंसी लैंडिंग हुई थी। यह होनोलुलू के हिकम एयरफोर्स बेस के पास डेनियल के इनोये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था। हालांकि यह नहीं पता चला कि यह विमान किस हालत में है। यह भी नहीं बताया गया कि विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग क्यों करवाई गई।

अमेरिका का यह खास विमान पहले भी हवाई में इमर्जेंसी लैंडिंग कर चुका है। 2022 में विमानों का पूरा बेड़ा ही इस एयरपोर्ट पर उतरा था। 2021 में इसी तरह की घटना के बाद एक बी 2 बॉम्बर विमान को रिपेयरिंग के लिए कैलिफोर्निया ले जाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका का बी2 बॉम्बर विमान अब भी होनोलुलू में ही फंसा हुआ है। ईरानी सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया गया था की ईरान ने अमेरिका का एक विमान मार गिराया था। हालांकि अमेरिका ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

Share:

  • अमेरिका की राजनीति में नया भूचाल.... एलन मस्क ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत

    Sat Jul 5 , 2025
    वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी (World’s Richest Entrepreneurs) और टेस्ला-स्पेसएक्स (Tesla-SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राजनीति (American Politics) में एक नए भूचाल का संकेत दिया है। मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के महत्वाकांक्षी “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved