फिलाडेल्फिया (Philadelphia)। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की एक बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी पेश (run for a second term) करने का संकेत दिया। बैठक में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने ‘चार और साल’ के नारे लगाए। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बाइडन ने ‘राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक समिति’ से दावा किया कि उनके प्रशासन ने एक मजबूत अर्थव्यवस्था (strong economy) बनाने में मदद की है।
उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने जन कार्यों, स्वास्थ्य देखभाल तथा हरित प्रौद्योगिकी में देश के प्रमुख संघीय निवेश किए। उन्होंने रिपब्लिकन चरमपंथ की आलोचना भी की। उन्होंने पार्टी नेताओं से पूछा, क्या आप मेरे साथ हैं? इस बीच बाइडन ने अगले सप्ताह होने वाले ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ भाषण से पहले राजनीतिक एकता का आह्वान किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved