देश

उत्तरप्रदेशः मुख्तार अंसारी गैंग के बदमाश राकेश पांड्ये का एनकाउंटर

भाजपा  विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपी था
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में वांछित बदमाश राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े एक लाख के इनामी बदमाश राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश का एनकाउंटर सरोजिनीनगर थाने के पास कर दिया गया। राकेश पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।
एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राजधानी लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था।
नवंबर 2005 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी। एके-47 से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने विधायक के काफिले को घेरकर 400 राउंड से भी अधिक गोलियां बरसाई थीं। कृष्णानंद सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी।
कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुन्ना बजरंगी पर लगा था, जिसने मुख्तार के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। राकेश पांडेय भी इस हमले में शामिल था।

 

Share:

Next Post

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Sun Aug 9 , 2020
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को बीती रात सांस में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में एक्टर का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो नेगेटिव आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को नॉन कोविड वॉर्ड में रखा गया है, अगर सब कुछ ठीक रहता है तो एक्टर को […]