img-fluid

वडोदरा: बाइक की टक्‍कर के बाद दो गुट आपस में भिड़े, हिंसा में जमकर हुई तोड़फोड़

April 18, 2022

Clash In Vadodara: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में दो गुट बाइक की आपस में टक्कर होने के बाद भिड़ गए. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. बवाल के दौरान जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई. हिंसा के दौरान 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

वडोदरा में हुई हिंसक झड़प
बता दें कि वडोदरा में ये हिंसक झड़प बाइक की मामूली सी टक्कर के बाद शुरू हुई. बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों में बहस हुई और इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि पथराव शुरू हो गया. फिर उपद्रवियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

रावपुरा और धीकाटा इलाके में पुलिस बल तैनात
पुलिस का कहना है कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वडोदरा के रावपुरा और धीकाटा इलाके में पुलिस बल तैनात है.



पुलिस ने की अफवाह पर भरोसा ना करने की अपील
वडोदरा में हुई हिंसा पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी बिल्कुल शांति है. शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है. हमने और फोर्स मंगा ली है. नागरिकों से हमारी अपील है कि वो किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें.

उन्होंने आगे कहा कि शहर में हर जगह हमारी पुलिस तैनात है. किसी भी शख्स को किसी अफवाह या जानकारी को वेरिफाई करना है तो 100 नंबर पर कॉल करें.

Share:

  • मशहूर गीतकार प्रफुल्ल कर का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

    Mon Apr 18 , 2022
    डेस्क। प्रसिद्ध गीतकार, गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कर का रविवार यानी 17 अप्रैल रात निधन हो गया। उनकी उम्र 83 वर्ष थी। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रफुल्ल को कई बार सम्मानित किया गया है। साल 2004 में उन्हें जयदेव पुरस्कार और साल 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved