नई दिल्ली । 14 साल के वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल 2025(ipl 2025) के बाद इंग्लैंड में धमाल(Dhammal in England) मचा रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे(England tour) पर भारत की अंडर-19 टीम(Under-19 team) का हिस्सा हैं। मेजबानों के खिलाफ वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। अपनी रेड हॉट फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेल कोहराम मचाया। इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाई जो अंडर-19 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दौरान इतिहास भी रचने में कामयाब रहे। उन्होंने 86 रनों की पारी में 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। वह अंडर-19 वनडे में अब भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में राज बावा का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। उनके अलावा मंदीप सिंह ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी ही बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया था।
यूथ वनडे पारी में भारत के U19 खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के
9 – वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड, 2025*
8 – राज बावा बनाम युगांडा, 2022
8 – मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
7 – अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे, 2013
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे का आगाज 19 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर किया था। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया पहला मैच जीतने में कामयाब रही थी। दूसरे मुकाबले में भी वैभव ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए थे, मगर भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दो बार अच्छी शुरुआत के बाद वैभव बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, ये कसर उन्होंने तीसरे वनडे में 86 रनों की पारी खेल पूरी कर दी।
बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 40 ओवर में 269 रनों का टारगेट रखा था। वैभव की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने महज 8 ओवर में ही 111 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भारत ने 34.3 ओवर में 4 विकेट रहते इस स्कोर को हासिल कर 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved