img-fluid

Vande Bharat Express: माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत कैंसिल, 65 ट्रेनें 50 दिनों तक रद्द, जानें

January 17, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू रेलवे स्टेशन(Jammu Railway Station) पर जारी मरम्मत कार्य(ongoing repair work) के चलते हैं रेल यातायात(Rail traffic) बुरी तरह से प्रभावित (Affected)हो रहा है। पुननिर्माण के कारण पठानकोट, जम्मू, उधमपुर और कटड़ा आने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं। ऐसे में वैष्णो देवी आने वाले यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस रद

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटडा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अगले 50 दिन तक रद्द करने की घोषणा की है। हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटडा के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। इसके रद्द रहने से श्री माता वैष्णो देवी कटडा में माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


जम्मू रेलवे स्टेशन पर इन दोनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अगले 50 दिन तक 65 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा कई रेल गाड़ियों को री-शेड्यूल भी किया गया है। जो जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चलने की बजाय अन्य रेलवे स्टेशनों से चलेगी।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

रेलगाड़िया के न चलने से यात्रियों को सर्दी के मौसम में और व्यवस्था से रूबरू होना पड़ रहा है। जम्मू तवी से रद्द होने वाली महत्वपूर्ण रेल गाड़ियों में जम्मू तवी बाड़मेर, उधमपुर से पठानकोट के बीच चलने वाली डीएमयू, उधमपुर दुर्ग, जम्मू तवी सियालदह, त्रिपुरा जम्मू, काठगोदाम जम्मू, कानपुर सेंट्रल जम्मू तवी, गोरखपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस, जम्मू तवी भागलपुर एक्सप्रेस के अलावा कई अन्य रेल गाड़ियां अगले 50 दिन तक रद्द रहेंगी।

कश्मीर तक ट्रेन

वहीं, दूसरी ओर कश्मीर तक रेल मार्ग का इंस्पेक्शन हो चुका है। ऐसे में पीएम मोदी कभी भी कटड़ा से कश्मीर तक वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं। खास बात है कि इस कश्मीर तक रेल मार्ग पर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज बना हुआ है, जो चिनाब नदी के ऊपर है। कश्मीर तक ट्रेनें इसी मार्ग से जाया करेंगी। वहीं जम्मू में नया डिवीजन भी बन रहा है जिसके बाद यात्रियों की मुश्किलें और आसान हो जाएंगी और कश्मीर तक ट्रेन का सफर काफी सुगमता और सरलता से तय होगा।

Share:

74,000 रुपये के पार 22 कैरेट सोने का भाव, चेक करें दाम

Fri Jan 17 , 2025
नई दिल्‍ली। सोने के भाव (Gold Prices) में तेजी का दौर जारी है। 24कैरेट और 22 कैरेट सोने का दाम 550 रुपये तक बढ़ा है। सोने का औसत भाव 80,600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में 24 कैरेट सोने का भाव 80,700 रुपये के ऊपर है। सोने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved