मध्‍यप्रदेश

VD शर्मा का बड़ा बयान, कहा- MP में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिहाद

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) में खतना और लव जिहाद से जुड़ी घटनाओं (incidents related to love jihad) को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही और इस बात पर जोर दिया कि राज्य में न तो लव जिहाद और न ही भूमि जिहाद (land jihad) बर्दाश्त किया जाएगा.

शर्मा का दावा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, अपनी सरकार में मासूम के खतने से नाराज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि जिहादियों को नहीं छोड़ेंगे. इंदौर में खतने के खेल से भड़के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के तेवर अपनी ही सरकार में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद की घटनाओं से सख्त हो गए.


वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में न लव, न जिहाद चलेगा न लैंड जिहाद, जिहादी नहीं बचेंगे. बता दें कि इंदौर में 5 साल के मासूम बच्चे के साथ धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है. इंदौर के अंदर जिहादी मानसिकता के रहने वाले लोग जो हैं. जैन समाज के हमारे बच्चे को और उसकी मां का जबरदस्ती धर्मांतरण कराया है.

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं. मध्य प्रदेश के अंदर न लव जिहाद चलेगा न लैंड जिहाद चलेगा. ऐसे लोगों पर कड़ाई के साथ सरकार कार्रवाई ने कार्रवाई की है. ऐसे लोगों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इनको जेल की हवा खानी पड़ेगी. खतने के खेल से नाराज वीडी शर्मा बोले ने कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Share:

Next Post

हुंडई कार हुई सस्‍ती,मॉडल ग्रैंड i10 निओस पर दे रही बंपर डिस्काउंट

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हुंडई (Hyundai) की कारें इस समय भारतीय (Indian) बाजार (market) में धूम मचा रही हैं। देश में कंपनी (company) की बिक्री (sales) लगातार बढ़ती जा रही है। कार बिक्री के मामले में कोरियाई कार निर्माता हुंडई जापानी की मारुति सुजुकी से बस थोड़ा सा ही कम है। भारत की घरेलू […]