देश

धोनी के फार्म हाउस की सब्जी दुबई में लोगों का बढ़ाएगी जायका!

रांची । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former India captain Mahendra Singh Dhoni) के फार्म हाउस की सब्जी (Farm House Vegetables) दुबई (Dubai) में लोगों का जायका बढ़ाएगी. धोनी के फार्म हाउस में उपजी सब्जियों की खेप को दुबई जाने की तैयारी अंतिम चरण में है. झारखंड के कृषि विभाग ने धोनी की सब्जियों को विदेश भेजने की जिम्मेदारी ली है.

आपको बता दें कि ऑल सीजन फार्म फ्रेश एजेंसी धोनी की सब्जियों को दुबई में बेचेगी. यही वही एजेंसी है जिसके माध्यम से कृषि विभाग ने खाड़ी देशों में सब्जियों की कई खेप भेजी थी. बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि सरकार अब नए प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही है. धोनी एक ब्रांड हैं और जब उनकी सब्जियों के साथ झारखंड का नाम जुड़ेगा तो यहां के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि कई एजेंसी जो यहां नहीं आना चाहती थी, वह भी यहां आएंगी और यहां की सब्जियों को दूसरे देशों में भेजेने का काम करेंगी.

धोनी के फार्म हाउस में कई तरह की सब्जियों का उत्पादन
मालूम हो कि धोनी का फार्म हाउस रिंग रोड सेम्बो गांव में स्थित है. 43 एकड़ के फार्म हाउस के लगभग 10 एकड़ में स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, ओल और पपीते की बड़े पैमाने पर खेती हो रही है. धोनी के फार्म हाउस में उपजे गोभी, टमाटर, मटर कि रांची बाजार में भारी डिमांड है.

दुबई में भी हैं धोनी के फैन
गौरतलब है कि दुबई में महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की अच्छी खासी तादाद है. जब भी टीम इंडिया का दुबई में मैच रहा, तब-तब धोनी के अच्छे खासे प्रशंसक वहां मौजूद रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने भी महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में हैं. सूत्रों की माने तो दुबई महेंद्र सिंह धोनी का खास डेस्टिनेशन है.

Share:

Next Post

मुंबई की कोर्ट ने कहा-कंगना ने घर बनाने में नियमों का उल्लंघन किया

Sat Jan 2 , 2021
मुंबई।  मुंबई की एक कोर्ट (Mumbai court) ने कहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने खार स्थित अपना घर (Khar Residence) बनाने में स्वीकृत नक्शे का गंभीर उल्लंघन किया है. कोर्ट ने अभिनेत्री की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें BMC की कार्रवाई से अंतरिम तौर पर राहत मांगी गई […]