बड़ी खबर

Video : ट्रैक्टर से ट्रैक्टर को आगे धकेला, लाठी लिए पुलिसवालों को देखा और दौड़ा दिया…

नई दिल्ली। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए। इसके साथ ही आईटीओ पर काफी देर तक बवाल मचा रहा। किसानों के पथराव के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। एक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई। किसानों ने लाल किले पर अपने झंडे फहराए। 

इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक किसान ट्रैक्टर को तेजी से दौड़ा रहा है। करीब 34 सेकंड के इस वीडियो एक किसान अपने ट्रैक्टर से ठीक आगे खड़े दूसरे ट्रैक्टर को हल्की टक्कर मारकर आगे धकेल देता है। इसके बाद खाली जगह मिलने पर वह ओवरटेक करके आगे आता है और सीधा पुलिस वालों की ओर बढ़ता है। पुलिस वाले इस दौरान अपने हाथों में लाठी लिए खड़े दिखाई देते हैं। 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो भी सामने आया है; जिसमें हाथ में लाठी लिए एक पुलिसवाले को कुछ युवा बवाल वाले इलाके से दूर भेजते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे वे पुलिसवाले को कह रहे हों कि यहां से चले जाओ, यहां खतरा है। इसी दौरान उन्हीं युवाओं में से कुछ अन्य पुलिस वाले को पीटने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, जबकि कुछ उसे बचाते हुए दिखते हैं।

दिल्ली जा रहे सैकड़ों किसानों को नोएडा एक्सप्रेसवे खंदौली टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल ने रोक लिया। इसपर किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे है। पुलिस ने कहा कि यहां से किसी भी किसान दल को जाने की इजाजत नहीं है। शामली में सपा नेताओं ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। मुंडेट पुलिया पर ट्रैक्टर मार्च में शामिल कुछ युवाओं ने स्टंट करना शुरू कर दिया। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च को रोक दिया। सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प हुई। 

Share:

Next Post

दिल्ली हिंसा पर किसान नेताओं ने मांगी देश से माफी, कहा- ये उपद्रवी हमारे...

Tue Jan 26 , 2021
नई दिल्ली। किसान और पुलिस के बीच हुई हिंसा के बाद मचे उपद्रव को लेकर किसान संगठनों ने बड़ा बयान दिया है। किसान नेताओं हिंसा को लेकर माफी मांगी है। किसान दिल्ली के जनकपुरी से आगे बढ़ते हुए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में किसानों के द्वारा मची हिंसा को लेकर कई […]