मनोरंजन

Oscar की ओर से विद्या बालन, एकता और शोभा कपूर को मिला न्योता, मिलेगा वोटिंग का अधिकार

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन(bollywood actress vidya balan), प्रोड्यूसर एकता कपूर(Producer Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर(Shobha Kapoor) को ऑस्कर की तरफ से न्योता(invitation from oscar) मिला है। ये तीनों अकादमी अवॉर्ड की क्लास 2021 का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्हें ऑस्कर की गवर्निंग बॉडी (Oscar’s Governing Body) मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (motion picture arts and sciences) ने दुनिया भर से चुने गए उन 395 लोगों में शामिल किया है, जो ऑस्कर में वोटिंग कर सकेंगी।
तीनों सेलेब्स हॉलीवुड के कई बड़े नामों के साथ जुड़ जाएंगी जिसमें इनमें आंद्रा डे, मारिया बाकलोवा, ईज़ा गोंजालेज, हेनरी गोल्डिंग, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन शामिल हैं। विद्या बालन को तुम्हारी सुलु और कहानी में उनके अभिनय के लिए पहचान मिली। ड्रीम गर्ल और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के लिए एकता कपूर को वहीं उनकी मां शोभा को उड़ता पंजाब और द डर्टी पिक्चर के कारन चुना गया है।



बता दें, 2021 का यह स्पेशल ग्रुप 46% महिलाओं, 39% कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों और 53% अंतरराष्ट्रीय लोगों से से बना है, जो 50 देशों से चुने गए हैं। अकादमी की कई शाखाओं में शामिल होने के लिए आठ लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें लेस्ली ओडोम जूनियर, फ्लोरियन ज़ेलर, शाका किंग, अलेक्जेंडर नानाउ, एमराल्ड फेनेल, ली इसाक चुंग, क्रेग ब्रेवर और कौथर बेन हानिया के नाम शामिल हैं।
अकादमी व्यापक बदलाव ला रही है, जिसके कारण ज्यादातर समावेशिता और विविधता वोटिंग पैनल में भी दिखाई देने लगी है। हालांकि, अकादमी में कड़ी आलोचना के बाद ये बदलाव किए गए थे क्योंकि अकादमी की अधिकांश वोटिंग बॉडी कोकेशियान हैं, जिससे ऑस्कर के लिए वोटिंग प्रोसेस में आंतरिक पूर्वाग्रह पैदा हो गया है।
ये पहली बार नहीं है जब भारतीय कलाकारों को ऑस्कर की ओर से न्योता मिला है। विद्या, एकता और शोभा से पहले भी अन्य भारतीय स्टार्स जिन्हें अकादमी में शामिल होने और ऑस्कर में वोट करने के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और फिल्म निर्माता गौतम घोष और बुद्धदेव दासगुप्ता शामिल हैं।

Share:

Next Post

पेट्रोल- डीजल के बाद विमान ईंधन के दाम बढ़े, अब हवाई जहाज यात्रा भी हो सकती है महंगी

Fri Jul 2 , 2021
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) और रसोई गैस सिलेंडर की आसमान छूती महंगाई के बाद अब एक और झटका सहने के लिए तैयार रहिए. अगर आप हवाई सफर करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. क्योंकि ATF महंगा होने की वजह से एयरलाइंस किरायों के दाम बढ़ा सकती हैं. एयरलाइंस के लिए ATF […]