• img-fluid

    आयुष्मान कार्ड देखें या इलाज करें मरीज का

  • March 18, 2023

    • प्रक्रिया पूरी होने तक क्रिटिकल मरीजों का इलाज नहीं रोका जा सकता है अस्पतालों में

    इन्दौर। आयुष्मान अस्पतालों के आडिट में आपत्ति पर अरबिंदो हास्पिटल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की औपचारिकता पूरी करने से ज्यादा आवश्यक मरीजों का इलाज होता है। ऐसे में क्रिटिकल की जान बचाने के दृष्टिगत तत्काल नि:शुल्क अथवा स:शुल्क उपचार शुरू कर दिया जाता है। नियमानुसार जैसे ही आयुष्मान के अंतर्गत इलाज का अप्रूवल मिलता है, मरीज का पैसा रिफंड कर दिया जाता है।

    पिछले दिनों आयुष्मान अस्पतालों की आडिट में अरबिंदो हास्पिटल पर आयुष्मान पैकेज में शामिल जांच और इलाज और एक मरीज की इमरजेंसी सर्जरी के लिए एडवांस भुगतान जमा कराए जाने पर अस्पताल मैनेजमेंट ने कहा कि पूरे मालवा व इंदौर के सभी बड़े अस्पतालों से मरीजों को इलाज का पैसा खत्म होने या स्थिति बिगड़ने पर अरबिंदो हॉस्पिटल रैफर किया जाता है।

    ऐसे में आयुष्मान कार्ड की जांच से पूर्व मरीज का इलाज आवश्यक है, क्योंकि करीब 50 प्रतिशत मरीजों के आयुष्मान कार्ड में नाम, पिता का नाम, उम्र, पता व समग्र आईडी से जुड़ी कई असमानताएं पाए जाने के कारण इलाज नहीं रोका जा सकता है। कार्ड अप्रुवल की प्रक्रिया दो-तीन दिनों में पूरी होती है और कार्ड अप्रुवल होने के बाद जमा भुगतान लौटा दिया जाता है। अस्पतालों की एक बड़ी दिक्कत ये भी है कि 25 परसेंट मरीजों के कार्ड फ्राड निकलते हैं।


    आयुष्मान योजना में शामिल नहीं कइंर् बीमारियां व इलाज
    इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनके इलाज की अनुमति प्राइवेट हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेजों को नहीं है। अत्यधिक क्रिटिकल बीमारियों में उपयोग होने वाली कई बेहद जरूरी जीवन रक्षक दवाइयों का भी आयुष्मान में प्रावधान नहीं है।

    अरबिंदो के तीन छात्रों के रिसर्च को मंजूरी
    इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा अरबिंदो विश्वविद्यालय के तीन छात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट्स की फाइनल रिपोर्ट्स को स्वीकृति प्रदान की है। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. प्रवीण अरोरा ने बताया कि स्टूडेंट्स को रिसर्च कार्यों हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आईसीएमआर द्वारा शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप प्रोजेक्ट के तहत शोध कार्य का अवसर प्रदान किया जाता है। इस रिसर्च के लिए भावेश सुनहरे, प्रशंसा जैन, अनुभव गुप्ता के शोध को मंजूरी दी गई है।

    Share:

    Salman Khan को पांच साल से मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई, बोला- यही है जीवन का एकमात्र लक्षय

    Sat Mar 18 , 2023
    मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में जेल से एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू की वजह से वह चर्चा में आ गया है। इस साक्षात्कार में उसने बहुत सी बातें बताई हैं। साथ ही उसने सलमान खान को एक बार फिर धमकी भी दी है। समाचार चैनल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved