विदेश

ऑकलैंड में हिंसक प्रदर्शन

कैलीफोर्निया के ऑकलैंड में नस्ली हिंसा के खिलाफ न्याय और पुलिस सुधार की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक अदालत परिसर में आग लगा दी, पुलिस थाने में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे जलाकर फेंके।

ऑकलैंड पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी जॉना वाटसन ने बताया कि करीब 700 प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। शुरुआत में यह मार्च शांतिपूर्ण था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़ीं और पुलिसकर्मियों की ओर पटाखे फेंके। इस क्षेत्र में कई स्थानों पर आग लगाए जाने की घटनाएं सामने आईं। अलमेडा काउंटी सुपीरियर अदालत में भी आग लगाई गई, लेकिन उस पर जल्दी काबू पा लिया गया।

वॉटसन ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है और न ही तोड़फोड़ में हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी दी गई है।

ऑकलैंड की मेयर लिबी स्काफ ने रविवार को एक बयान में चेतावनी दी कि ट्रंप प्रदर्शनों को काबू करने के लिए संघीय एजेंटों को शहर में भेजे जाने के कदम को सही ठहराने के लिए इस तोड़फोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका में 15 साल बाद फिर खुला शेख मुजीबुर रहमान के हत्यारे को मिली शरण का मामला

Mon Jul 27 , 2020
बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के एक दोषी को राजनीतिक शरण देने के 15 साल पुराने एक मामले को अमेरिका ने फिर से खोला है। मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी सामने आई। प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली वर्तमान सरकार, अमेरिका में छिपे बांग्लादेशी सेना के पूर्व अधिकारी एमए […]