img-fluid

शहर के श्वानों में वायरल फैला, हर दिन 25-30 केस

December 06, 2022

इंदौर। शहर के शासकीय पशु चिकित्सालय और निजी पशु चिकित्सकों के पास इन दिनों श्वानपालक अपने श्वानों में उल्टी और खून के दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। हर दिन शासकीय चिकित्सालय में इस तरह के 25 से 30 केस देखने को मिल रहे हैं।

उल्टी और खून के दस्त की शिकायत वायरल के कारण है और उन श्वानों में ज्यादा देखी जा रही है, जिन्हें टीके नहीं लगे हैं। शिकायत लेकर आने वाले श्वानपालकों का कहना है कि उनके श्वान लगातार उल्टियां कर रहे हैं और खून के दस्त का शिकार हैं। चिकित्सालयों में इस वायरल के शिकार श्वानों को बोतल (सलाइन) चढ़ाई जा रही है, जिसके बाद उन्हें ठीक होने में 6 से 7 दिन का समय लग रहा है।


श्वानपालक अपने पालतुओं को लगवाएं टीके 

शासकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि श्वानपालकों को टीके लगवाने की हिदायत दी जा रही हैं, ताकि वायरल न फैले, अन्यथा आसपास के अन्य श्वान को भी इससे खतरा हो सकता है। कई बार सभी टीके समय से लगाने में कई श्वानपालक लापरवाही बरतते हैं, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है।

Share:

  • फिर दो बच्चियां लापता

    Tue Dec 6 , 2022
    इंदौर। लसूडिय़ा और बाणगंगा थाना क्षेत्र से फिर दो बच्चियां लापता हो गईं। पहला मामला ग्राम ढाबली स्थित श्रीनाथ गोल्ड का है। यहां रहने वाले मुकेश परते ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के पास से कहीं लापता हो गई, जिसे काफी तलाशा, मगर नहीं मिली। इसी प्रकार दूसरा मामला बाणगंगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved