खेल

रोहित की कप्तानी में विराट हुए खतरनाक, सहवाग और पॉन्टिंग के रिकॉर्ड में लगेगी आग

नई दिल्ली: टीम इंडिया के निशाने पर अब न्यूजीलैंड है. अगर श्रीलंका की तरह इस बाधा को भी पार करना है तो विराट कोहली को अपनी भूमिका में बने रहना होगा. जिस अंदाज में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रनों की बारिश की, ठीक वैसे ही अपने काम को कीवी टीम के खिलाफ भी अंजाम देना होगा.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली ने अगर अपना वही फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखा तो दो बातें होंगी. पहला भारत की जीत पक्की होगी. और दूसरा, वीरेंद्र सहवाग और रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड में आग लगेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सहवाग और पॉन्टिंग दोनों के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपना 10वां वनडे शतक लगाने वाले विराट के न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 5 वनडे शतक हैं. ऐसे में अगर वो कीवी टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की मौजूदा सीरीज में 2 शतक जड़ते हैं तो वो सहवाग और पॉन्टिंग दोनों को पीछे छोड़ देंगे. वहीं अगर एक जड़ा तो वो उन दोनों की बराबरी कर लेंगे.


सहवाग और पॉन्टिंग के रिकॉर्ड पर विराट कोहली का ग्रहण लगने की संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि उनका मौजूदा फॉर्म जबरदस्त है. इसके अलावा वो कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए सबसे खतरनाक हो जाते हैं. विराट ने भले ही ज्यादा वनडे धोनी और अपनी कप्तानी में खेले हों, लेकिन उनका बैटिंग औसत सर्वाधिक रोहित की कप्तानी में रहा है. रोहित की कप्तानी में उन्होंने 114.83 की औसत से रन बनाए हैं.

विराट कोहली के पॉन्टिंग और सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने की एक वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका तगड़ा रिकॉर्ड भी है. सिर्फ अगर पिछली सीरीज की बात करें तो विराट कोहली उसमें टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने 87.66 की औसत से 263 रन बनाए हैं.

Share:

Next Post

ठंड में अचानक बढ़ रही है हार्ट बीट? ये टैचीकार्डिया का है लक्षण, जानें बचाव के तरीके

Wed Jan 18 , 2023
डेस्क: ठंड के इस मौसम में अगर अचानक आपकी हार्ट बीट बढ़ रही है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इस समस्या को टैचीकार्डिया कहते हैं. इसमें आपका हार्ट एक मिनट में 100 से ज्यादा बार धड़कता है. जबकि, हार्ट बीट प्रति मिनट 60 से 90 के बीच होनी चाहिए. अगर बिना किसी […]