खेल

IND vs SA: महेंद्र सिंह धोनी के बाद पहली बार किसी दूसरे खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान शुक्रवार (31 दिसंबर) को किया। वनडे के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे फिटनेस की समस्याओं के कारण बाहर हुए हैं। केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। इसका मतलब यह है कि टेस्ट के कप्तान विराट कोहली उनके नेतृत्व में खेलेंगे।

कोहली ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी 2013 में की थी। उसके बाद वे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेले थे। राहुल 9 साल में कोहली के दूसरे कप्तान होंगे। कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की। विराट इन तीनों की कप्तानी में टीम के सदस्य नहीं थे।


टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली कद कम हुआ
कोहली का कद तीन महीने पहले तक टीम इंडिया में सबसे बड़ा था। वे अभी भी सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से उनका रूतबा कम होता दिख रहा है। विराट ने अक्टूबर-नवंबर में हुए टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी20 टीम की कप्तानी से हटने का एलान किया था। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारी और फिर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

कोहली को लेकर हुआ विवाद
चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन के दौरान विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया। इस पर विवाद भी हुआ। बीसीसीआई ने दावा किया कि कोहली को इस बारे में बताया गया था और उनसे टी20 कप्तानी करने के लिए कहा गया था। बोर्ड के कहने के बावजूद कोहली नहीं माने। वहीं, विराट ने कहा कि उनसे किसी ने ऐसा नहीं कहा था और वनडे टीम की कप्तानी पर फैसला लेने से कुछ देर पहले ही उन्हें सूचना दी गई थी।

राहुल अनुभव और उम्र में कोहली से छोटे
राहुल की बात करें तो वे अनुभव के साथ-साथ उम्र में भी कोहली से छोटे हैं। 29 साल के राहुल ने 2016 में वनडे डेब्यू किया था। वहीं, 33 साल के कोहली ने 2008 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। अब देखना है कि कैसे राहुल अपने पूर्व कप्तान के साथ तालमेल बिठा पाते हैं।

Share:

Next Post

पाक-चीन के हर हमले का मिलेगा करारा जवाब, पंजाब में तैनात हुई वायु रक्षा प्रणाली S-400 की पहली यूनिट

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। चीन व पाकिस्तान के किसी भी हमले को नेस्तनाबूत करने में सक्षम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली एस-400 की पहली यूनिट को पंजाब में तैनात किया गया है। रूस से खरीदी गई इस अत्याधुनिक वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को पंजाब में वायु सेना के पांच ठिकानों में से एक पर तैनात किया गया है। […]