खेल

सात छक्के लगाते ही दोहरा शतक बनाएंगे विराट कोहली


नई दिल्ली। आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम साढ़े 7 बजे से होगा। प्वाइंट्स टेबल में सीएसके जहां छठे नंबर पर हैं तो वहीं बैंगलोर की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। यानि आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। विराट कोहली और धोनी की टीम में आज किसका पलड़ा भारी रहेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। सीएसके के खिलाफ कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आज के मैच में कोहली धमाकेदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे और 7 छक्के मारने का कमाल कर गए तो आईपीएल में 200 छक्के जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस समय तक कोहली के नाम 193 छक्के आईपीएल में दर्ज है। वहीं, रोहित शर्मा और धोनी आईपीएल में 200 से ज्यादा छक्का जमा चुके हैं। धोनी ने 213 और रोहित ने 208 छक्के अब तक जमाए हैं। वहीं, क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

क्रिस गेल ने आईपीएल में 326 छक्का, एबी डिविलियर्स 219 छक्का लगा चुके हैं। बता दें कि पिछले मैच में कोहली ने टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का कमाल किया और 9000 रन बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने थे। वहीं टी-20 में 9000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने थे।

आरसीबी और सीएसके के पिछले 8 मैचों की बात करे तो 7 मैच चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है। वहीं आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन धोनी ने बनाए हैं। धोनी इस मैच में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस बल्ले से करना चाहेंगे।

Share:

Next Post

दोस्त को फोन लगाकर कर क्षिप्रा नदी में कूदा मेडिकल व्यवसायी

Sat Oct 10 , 2020
उज्जैन । साईंधाम कॉलोनी में रहने वाला प्रवीण पुत्र बसंत चौहान 45 वर्ष ने शनिवार सुबह 7 बजे के लगभग दोस्त अरुण को फोन लगाकर कहा कि जा रहा हूं। पत्नी बच्चों का ख्याल रखना और उसके बाद नरसिंह घाट ब्रिज से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी दोस्त ने प्रवीण के […]