बड़ी खबर व्‍यापार

विस्तारा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दुनिया की शीर्ष एयरलाइंस की सूची में बनाई जगह

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान कंपनी विस्तारा ने एक और माइलस्टोन हासिल किया है. वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स में विस्तारा को शामिल किया गया है. विस्तारा दुनिया की 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस की सूची में शामिल हो गई है. यह अवॉर्ड ग्लोबल एयर ट्रांसपोर्ट रेटिंग ऑर्गेनाइजेशन स्काईट्रैक्स द्वारा आयोजित किया जाता है. इसमें दुनिया की शीर्ष विमान कंपनियों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जाता है.

2022 की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का अवॉर्ड कतर एयरवेज (QATAR Airways) को दिया गया है. इस सूची में दूसरे स्थान पर सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) और तीसरे स्थान पर अमीरात (Emirates) एयरलाइंस है. चौथे व पांचवें स्थान पर क्रमश: जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज और ऑस्ट्रेलिया की क्वांटस एयरवेज लिमिटेड हैं.

किस कैटेगरी में किसे मिला अवॉर्ड
सिंगापुर एयरलाइंस को सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट क्लास केबिन का अवॉर्ड दिया गया है. जबकि कतर एयरवेज को बेस्ट बिजनेस क्लास केबिन का अवॉर्ड दिया गया है. वर्जिन अटलांटिक को बेस्ट प्रीमियम इकोनॉमी में अवॉर्ड दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी क्लास के लिए अमीरात को अवॉर्ड मिला है. लंबी दूरी की कम लागत वाली सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का अवॉर्ड सिंगापुर एयरलाइंस के स्कूट बजट कैरियर को दिया गया है.


सिगांपुर एयरलाइन को बेस्ट केबिन स्टाफ के लिए सम्मानित किया गया है. केबिन की सफाई के मामले में भी सिंगापुर एयरलाइंस ने बाजी मारी है. स्काईट्रैक्स के सीईओ ने कहा है कि कोविड-19 के दौरान लगातार उड़ान भरने वाली कतर एयरवेज सबसे बड़ी एयरलाइन थी.

हॉन्गकॉन्ग की कैथे को हुआ नुकसान
हॉन्गकॉन्ग की मशहूर एयरलाइन कैथे को शीर्ष 20 विमान कंपनियों की सूची में काफी नुकसान हुआ है. यह छठे पायदान से फिसलकर 20वें पायदान पर आ गई है. वहीं, स्काईट्रैक्स ने कहा है कि सिंगापुर एयरलाइन का ग्राहक सेवा के प्रति समर्पण बढ़ा है. ये अवॉर्ड एक सर्वे में सामने आए नतीजों के बाद दिए गए हैं.

शीर्ष एयरलाइंस
स्काईट्रैक्स के अनुसार, दुनिया की 20 सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस की सूची इस प्रकार है- कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस, अमीरात, ऑल निप्पॉन एयरवेज, क्वांटस एयरवेज, जापान एयरलाइंस, तुर्क हवा योलारी, एयर फ्रांस, कोरियन एयर, स्विस इंटरनेशनल एयर लाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, एतिहाद एयरवेज, चाइना सदर्न, हेनान एयरलाइंस, कैथे पैसेफिक, केएलएम, ईवीए एयर, वर्जिन अटलांटिक और विस्तारा.

Share:

Next Post

रूस में हमलावर ने स्कूल में पांच बच्चों सहित 9 लोगों की हत्या, खुद को भी गोली से उड़ाया

Mon Sep 26 , 2022
मॉस्को: यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान रूस के इज़ेव्स्क में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक बंदूकधारी ने पांच बच्चों समेत नौ लोगों की हत्या कर दी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी शहर इज़ेव्स्क में एक बंदूकधारी ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 9 लोगों को मौत के घाट उतार […]