विदेश

Iceland में 800 साल से शांत पड़ा ज्वालामुखी फूटा, देखें वीडियो

रेक्यावीक। आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेक्यावीक(Reykjavík) के दक्षिणपश्चिम में स्थित रेक्येनीस पेनिनसुला में ज्वालामुखी फटा (Volcanic eruption) है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 8:45 बजे ज्वालामुखी फटा। यह ज्वालामुखी 800 साल से शांत था लेकिन अब इसके फटने से दो ओर लावा बह गया। इसका एक विडियो भी सामने आया हैा शुरुआती फुटेज में यह विस्फोट छोटा लग रहा है। इससे निकलने वाला लावा(Lava) की चमक 32 किलोमीटर दूर तक देखी गई है।

हालांकि यह ज्वालामुखी(Volcano) रिहायशी घाटी(Residential valley) से बहुत दूर है। सबसे नजदीकी सड़क भी इससे 2.5 किलोमीटर दूर है। ऐसे में इसके कारण किसी इलाके को खाली किए जाने की संभावना कम है। Fagradals Mountain ज्वालामुखी 6000 साल से शांत है और रेक्येनीस पेनिनसुला में 781 साल से ज्वालामुखी नहीं फूटा है। हाल में बड़ी संख्या में भूकंप आने से ज्वालामुखी की आशंका पैदा हो गई थी लेकिन विस्फोट से पहले सीस्मिक ऐक्टिविटी के बंद हो जाने के चलते यह घटना हैरान करने वाली रही।


हालांकि, लोगों को सलाह दी गई है कि अपनी खिड़कियां बंद रखें और घर में ही रहें ताकि हवा में फैली गैस से नुकसान न हो। आइसलैंड में 30 से ज्यादा सक्रिय और विलुप्त ज्वालामुखी हैं। साल 1784 में लाकी में हुए विस्फोट से सूखा पड़ गया था जिससे देश की एक चौथाई आबादी खत्म हो गई थी। साल 2010 में हुए विस्फोट से यूरोप में एयर ट्रैफिक बाधित हुआ था।

आइसलैंड ऐसे जोन में आता है जहां दो महाद्वीपीय प्लेटें एक-दूसरे से दूर जाती हैं। एक ओर उत्तरी अमेरिकी प्लेट अमेरिका को यूरोप से दूर खींचती है, वहीं दूसरी ओर यूरेशियन प्लेट दूसरी दिशा में। आइसलैंड में Silfra रिफ्ट नाम का क्रैक है जिसे देखने के लिए पर्यटक और डाइव बड़ी संख्या में आते हैं।

Share:

Next Post

Actress Lisa Haydon ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर

Sun Mar 21 , 2021
मुंबई। एक्ट्रेस लीजा हेडन(Actress Lisa Haydon) तीसरी बार मां(Third time mother) बनने वाली हैं और वो अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड (Pregnancy period) को एन्जॉय कर रही हैं। लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Active)रहती हैं और अपनी तस्वीरें आएदिन शेयर करती रहती हैं। लीजा ने बेबी बंप(Baby bump) के साथ पहले भी कई तस्वीरें पोस्ट की […]