आचंलिक

वोटिंग कल, आज घर-घर जाकर मांग रहे वोट

  • कलेक्टर ने कहा-कोई भी मतदान से वंचित न रह जाए

विदिशा। शहर में बीते दस दिनों से चल रहा चुनावी शोरगुल सोमवार की शाम को थम गया।इसके पहले दिन के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में तथा विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वाहन रैली निकालकर आम सभाएं की। आज मंगलवार को प्रत्याशी और नेता मतदाताओं के घर – घर जाकर अपने समर्थन में मतदान का आग्रह कर रहे हैं। शहर में कल बुधवार को 153 मतदान केंद्रों पर 39 पार्षदों को चुनने सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के दो दिन पहले सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी। शहर की हर गली में प्रचार वाहन दौड़ते रहे। सुबह के समय प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ बैंड बाजों के साथ जन संपर्क किया। इसके बाद वे अपनी पार्टियों के कार्यक्रम में शामिल हुए।

आज घर – घर जा रहे प्रत्याशी
शहर में मंगलवार का दिन प्रचार का आखरी दिन होगा। इस अंतिम दिन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते। इसलिए उन्होंने मंगलवार की पूरी कार्ययोजना बना ली।प्रत्याशी वार्डों के प्रभावशाली लोगों के घरों पर जाकर उन्हें बुधवार के दिन अधिक से अधिक लोगों को उनके पक्ष में मतदान का आग्रह करेंगे। प्रत्याशी अपने वार्ड में घर – घर संपर्क करेंगे। इसके अलावा शहर के सामाजिक , व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से फोन पर चर्चा करेंगे। इधर, कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने बताया कि उन्होंने भी सोमवार को पांच वार्डों का भ्रमण किया।मंगलवार को भी वे वार्ड क्रमांक 8,11,13, 14, 36 और 37 में मतदाताओं के घरों पर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।


कांग्रेस ने कहा,सड़क ,बिजली और महंगाई के खिलाफ करें मतदान
नगरपालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने माधवगंज चौराहा पर सभा कर विजय संकल्प वाहन रैली निकाली और जनता से समर्थन मांगा। सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने बदहाल सड़कें, बिजली और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इनसे त्रस्त जनता को अब नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए। इस दौरान वार्ड 21 के पूर्व पार्षद पन्नाालाल अहिरवार ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। माधवगंज चौराहा पर हुई सभा में सभी 39 वार्ड के कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक मौजूद रहे। विधायक भार्गव ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री विदिशा आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास का खाका जनता के सामने रखने की बजाय मतदाताओं को चमकाने का काम किया। काग्रेस की परिषद बनने पर राशि रोकने की बात कही। भार्गव ने कहा कि उन्हें विकास के लिए सरकार से राशि लेना आता हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. मेहताबसिंह यादव, कमल सिलाकारी, अशोक ताम्रकार, बसंत जैन, सुरेश मोतियानी, अजय कटारे आदि ने संबोधित किया। माधवगंज से शुरू हुई वाहन रैली शहर के मुख्य मार्ग से तिलक चौक, लोहा बाजार, बजरिया होते हुए रामलीला चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई।

Share:

Next Post

विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी से मारपीट, 1 नामजद 2 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

Tue Jul 5 , 2022
लक्ष्मण सिंह की चेतावनी… एक्ट लगाएं जेल भेजें आरोपियों को गुना में भाजपा पर बरसे दिग्गीराजा कहा भाजपा में दलाल ठेकेदारों का बोलबाला शहीद पुलिसकर्मी के घर पहुंचकर दिग्विजय ने दी श्रद्धांजलि गुना। जिले के कुंभराज इलाके में कांग्रेस पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 संतोष अहिरवार के साथ विगत रात्रि को चार […]