विदेश

Warning : पड़ सकती है कोरोना की चौथी Vaccine की जरूरत!

तेल अवीव! आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है। एक तरफ जहां इस वायरस से छुटकारा पाने के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का डोज लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिक नए वायरस और नई डरावनी चेतावनी भी जारी की जा रही है। इस जंग में इजरायल (Israel) शुरुआत से ही इसमें आगे रहा है, क्‍योंकि इजरायल ने कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाया, जिसके लिए पूरी दुनिया में इजरायल की जमकर तारीफ हुई, किन्‍तु अब जहां एक तरफ कई देश अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं इजरायल के एक हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने अब कहा है कि कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज की भी आने वाले समय में जरूरत पड़ सकती है।



एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने अपने सभी नागरिकों को कोरोना वायरस का बूस्टर शॉट देना शुरू कर दिया है, हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों से बूस्टर प्रोग्राम नहीं शुरू करने का आग्रह किया है। इस संबंध में WHO का कहना है कि तब तक ऐसा नहीं किया जाए जब तक कि अन्य सभी देश कम से कम कमजोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम नहीं हो जाएं।

इजरायल के एक हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने कहा कि कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आशंका है कि इससे मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। उनका कहना है कि कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

यहां तक कि सलमान जारका ने कोरोना की अगली लहर के बारे में भी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।

Share:

Next Post

दिशा-निर्देश : यूपी के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के टेस्ट, लिखित और मौखिक परीक्षा पर पाबंदी

Mon Sep 6 , 2021
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के विद्यालयों में विद्यार्थियों की किसी प्रकार के टेस्ट और लिखित एवं मौखिक परीक्षा (written and oral examination) पर रोक लगाई गई है। कक्षा 6 से 8 तक में हिन्दी और गणित विषय (Hindi and Maths Subject) के अध्ययन पर अधिक जोर दिया जाएगा साथ ही विज्ञान व […]