बड़ी खबर व्‍यापार

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी की चेतावनी! बोलो- ‘मत खरीदें कार और रेफ्रीजेरेटर, आ रही है भयंकर मंदी’

नई दिल्‍ली। दुनिया में बढ़ती महंगाई (rising inflation) और तेजी से बड़ी कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी ने आम जनता को आगे की योजना को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने कहा है कि आम जनता (General public) किसी भी बड़े फैसले खास कर गाड़ी या घर की जरूरत की किसी महंगे सामान खरीदने से पहले सोच समझ ले, क्योंकि भयंकर मंदी (severe recession) आने जा रही है।

क्या कहा बेजोस ने?
अरबपति (Billionaire) ने उपभोक्ताओं (Consumers) को सलाह दी है कि वे अपनी नकदी को सुरक्षित रखें और छुट्टियों के मौसम में अनावश्यक खर्च से बचें। एक मीडिया बातचीत में बेजोस ने सिफारिश की कि आर्थिक स्थिति बिगड़ने के जोखिम को देखते हुए, अमेरिकी परिवारों को रेफ्रिजरेटर, या एक नई कार जैसी बड़ी-टिकट वाली वस्तुओं की खरीद से बचना चाहिए।

बेजोस ने कहा कि यदि आप एक बड़ी स्क्रीन टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो शायद इसे फिलहाल के लिए रोक दें, उस नकदी को रख लें। यह आने वाले समय में काम आएगा। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि छोटे व्यवसाय के मालिक नए उपकरणों में निवेश पर रोक लगाने पर विचार करें।


हाल ही में अमेजन ने की 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
अमेजन ने अभी हाल ही में कॉर्पोरेट और IT क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये छंटनी दुनिया भर में काम कर रहे कर्मचारियों में से की गई है।

क्यों हो रही छंटनी?
दुनिया में मंदी का असर देखा जाने लगा है। एक के बाद एक बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही है। फेसबुक, ट्विटर और स्नेपचैट (Facebook, Twitter and Snapchat) जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब अमेजन ने भी अपने यहां काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने जा रहा है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है।

कंपनी पहले से ही कर रही थी समीक्षा
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में बताया था कि Amazon.com इंक अपने उन व्यवसायों की समीक्षा कर रहा है, जिससे उसे कमाई नहीं हो पा रही है। इसमें डिवाइस यूनिट और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा शामिल है। एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद अमेजन ने अपने उन यूनिट्स के कर्मचारियों को कहीं और नौकरी की तलाश करने के लिए कहा है, जिससे कंपनी प्राफिट नहीं बना पा रही थी। जबकि कुछ टीमों से अधिक लाभदायक क्षेत्रों में कर्मचारियों को फिर से तैनात करने और रोबोटिक्स और खुदरा जैसे क्षेत्रों में टीमों को बंद करने के लिए कहा गया है। इन सभी बातों पर ध्यान देने के बाद कंपनी ने 1000 लोगों को नौकरी से निकाला था।

Share:

Next Post

नकारात्मक ट्वीट को आगे नहीं बढ़ाएगा ट्विटर, एलन मस्क ने की नई नीति की घोषणा

Sat Nov 19 , 2022
नई दिल्‍ली । एलन मस्क (Elon Musk) ने नई ट्विटर नीति (twitter policy) के तहत नकारात्मक और घृणास्पद ट्वीट्स को आगे नहीं बढ़ाने और उनको डिमोनेटाइज (demonetize) करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं। इससे पहले उन्होंने यह भी घोषणा की […]