विदेश

नाइजीरिया में जल हादसा, नौका में 18 लोगों की मौत

अबुजा । नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी बाउची प्रांत में अपनी क्षमता से अधिक भरी हुई एक नौका के डूबने से कम से कम 18 लोगों की मौत (18 people died in a boat) हो गयी। मृतकों में अधिकतर किशोर तथा युवा शामिल हैं। बाउची प्रांत के पुलिस कमान के प्रवक्ता अहमद मोहम्मद वकील ने यह जानकारी दी।

श्री वकील ने बताया कि इस हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही डिविजनल पुलिस अधिकारी राहत एवं बचाव कर्मियों की टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। नौका हादसे में डूबे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि पांच को बचा लिया गया।

हादसे का शिकार हुई नौका श्रमिकों को उनके खेतों तक ले जा रही थी। मृतकों में आठ से 15 वर्ष की बच्चियां भी शामिल हैं। इस हादसे में नूरा अब्दुल्लाही नामक एक 20 वर्षीय युवक की भी मौत हुई है।

Share:

Next Post

कोरोना कहर, अमेरिका में 1.77 लाख से अधिक नये संक्रमित मिले

Sat Nov 14 , 2020
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी(Corona Havoc) कोरोना वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (AMERICA) में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के रिकाॅर्ड 1.77 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1.07 करोड़ को पार कर गयी है। यह एक दिन में अमेरिका में सामने आए […]