विदेश

कोरोना कहर, अमेरिका में 1.77 लाख से अधिक नये संक्रमित मिले


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी(Corona Havoc) कोरोना वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (AMERICA) में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के रिकाॅर्ड 1.77 लाख से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1.07 करोड़ को पार कर गयी है। यह एक दिन में अमेरिका में सामने आए कोरोना के नये मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिका के दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अमेरिका के सभी 50 प्रांत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं और प्रत्येक प्रांत में कोरोना के नये मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,44,217 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,07,14,001 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,993 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,522 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं, कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 18,172 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 19,785 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 17,445 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 10 हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 9,210 लोगों की मौत हुई है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, पीएम बोले-समृद्ध और स्वस्थ रहें

Sat Nov 14 , 2020
नई दिल्ली। देशभर में दीपावाली का त्योहार पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बाजार गुलजार हैं और लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। दिवाली के इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में लोगों से […]