img-fluid

महाकुंभ में पवित्र संगम का जल अब स्नान योग्य नहीं रहा – सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट

  • February 19, 2025


    प्रयागराज । सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट (Central Pollution Control Board report) के अनुसार महाकुंभ में पवित्र संगम का जल (Water of the sacred Sangam in Mahakumbh) अब स्नान योग्य नहीं रहा (Is no longer fit for Bathing) ।

    महाकुंभ के दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की आस्था अपने चरम पर है, लेकिन गंगा और यमुना की लहरों में स्नान करने का जोश वैज्ञानिक सच्चाइयों से टकरा रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ताज़ा रिपोर्ट एक चेतावनी के रूप में सामने आई है—संगम का जल अब स्नान योग्य नहीं रहा। रिपोर्ट में क्या सामने आया? : सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने प्रयागराज में 9 से 21 जनवरी के बीच 73 जगहों से जल सैंपल लिए और 6 वैज्ञानिक पैमानों पर जांच की। रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दाखिल की गई है।

    पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की मात्रा मानकों से कई गुना अधिक मिली, जो संक्रमण और बीमारियों की वजह बन सकती है। संगम के पानी में 2000-4500 प्रति मिलीलीटर तक फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया पाया गया, जबकि सुरक्षित स्तर 100 होना चाहिए। गंगा-यमुना के कई हिस्सों में बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड और केमिकल ऑक्सीजन डिमांड का स्तर भी बढ़ा हुआ पाया गया।

    वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. बी. डी. त्रिपाठी के मुताबिक, प्रदूषित जल का शरीर से संपर्क त्वचा रोग, गैस्ट्रिक इंफेक्शन और गंभीर संक्रामक बीमारियों को जन्म दे सकता है। उत्तर प्रदेश जल निगम और प्रयागराज नगर निगम ने जियो-ट्यूब तकनीक से नालों के अपशिष्ट जल को शोधित करने का दावा किया है। 1 जनवरी से 4 फरवरी तक 3660 एमएलडी शोधित पानी गंगा में छोड़ा गया, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि प्रदूषण नियंत्रण के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

    यह पहली बार नहीं है जब नदियों की स्वच्छता पर सवाल खड़े हुए हैं। 2010 और 2019 के कुंभ मेले में भी पानी की गुणवत्ता खराब पाई गई थी। अब सवाल उठता है—क्या आस्था के नाम पर स्वास्थ्य से समझौता किया जाना चाहिए? श्रद्धालुओं की अटल श्रद्धा और प्रशासन के खोखले वादों के बीच गंगा-यमुना की दम तोड़ती पवित्रता चिंता का विषय है।

    Share:

    PM Modi's big meeting in MP, MPs, MLAs will be present!

    Wed Feb 19 , 2025
    Bhopal: PM Narendra Modi is coming to Bhopal to inaugurate the Global Investors Summit to be held in Madhya Pradesh. The summit is going to start in Bhopal from 24 and 25 February. Representatives from many countries like Canada, Japan, Germany are coming to it. It is reported that a day before the summit begins, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved