img-fluid

ग्लोबल इन्वेटर्स समिट का रहेगा इंतजार… ब्रिटेश सांसदों ने की CM मोहन यादव की तारीफ

November 26, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की ब्रिटिश सांसदों (British MPs) ने तारीफ की है. बता दें कि यूके की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात को उन्होंने शानदार बताया. ब्रिटिश सांसदों ने मुख्यमंत्री के विनम्र और मिलनसार स्वभाव की सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्रिटिश सांसदों, निवेशकों और भारतवंशियों को मध्य प्रदेश आमंत्रित किया.

फरवरी-2025 में भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है. मुख्यमंत्री के न्योते को ब्रिटिश सांसदों ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेटर्स समिट का ब्रेसब्री से इंतजार रहेगा. हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रमिन्दर रेंजर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विनम्रता और मिलनसारिता ने हमें अत्यधिक प्रभावित किया है. उन्होंने सांसदों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी दी.


ब्रिटिश सांसद रमिन्दर रेंजर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बताये प्रोजेक्ट में हम निवेश करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल यूरोप और यूएसए से 8 प्रतिशत ज्यादा भारत में ग्रोथ की संभावना है. भारत में इन्वेस्ट किया गया धन सुरक्षित है. ब्रिटिश सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक देश भारत में रुल ऑफ लॉट होने के साथ ही हॉर्ट ऑफ गवर्नेंस मौजूद है.

एक अन्य सांसद ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात को शानदार बताया. हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य कुलवीर रेंजर ने भी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रति उत्सुकता दिखाई. उन्होंने मध्य प्रदेश को लंग्स ऑफ इंडिया के रूप में और अधिक जानने समझने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा, ईको सिस्टम, प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत अवसर उपलब्ध हैं.

Share:

  • हमारा संविधान ही हमारी ताकत है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमारा संविधान ही हमारी ताकत है (Our Constitution is our Strength) । भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। एक वीडियो संदेश के जरिए संविधान के ताकत का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved