img-fluid

Weight loss: जिम नहीं घर पर ही पिघल जाएगी पेट की चर्बी, बस रोजाना करें ये एक्सरसाइज

May 27, 2022

नई दिल्‍ली। हाउसवाइफ आजकल अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. इसके लिए वह जिम, योगा जैसी क्लासेज कर रही हैं. लेकिन कुछ गृहणियां (housewives exercise) ऐसी भी हैं जो फिटनेस ट्रेनिंग जैसी क्लासेज नहीं ले पाती हैं समय अभाव के कारण. ऐसे में वह सोचती हैं कि घर पर ही फिटनेस गोल (fitness goal) को पूरा कर लिया जाए. इसी बात को ध्यान में रखकर यहां कुछ घरेलू एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिसकी मदद से गृहणियां अपने आपको फिट रखने में कामयाब हो पाएंगी, तो चलिए जानते हैं.

घर पर करें एक्सरसाइज
साइड लेग एक्सरसाइज
यह एक्सरसाइज आप घर पर आसानी से कर सकती हैं. बिस्तर पर या नीचे मैट बिछाकर भी. इससे आपके जांघों में जमा फैट कम होगा और आपकी लेग्स भी टोन्ड होंगे. इसके अलावा आपके बट्स भी सुंदर होंगे.



ब्रिज एक्सरसाइज
यह एक्सरसाइज भी वजन कम करने में मददगार होती है. इसके लिए आपको पहले जमीन के बल लेटकर ब्रिज पोजीशन में आ जाएं. फिर हाथों को साइड में रखें और अपनी हिप्स को थोड़ा ऊपर उठाएं इसके बाद अपने पैर को सीधा स्ट्रेच करें और फिर ऊपर की ओर स्ट्रेच करें और नीचे की ओर लेकर आएं. ऐसे ही आप दूसरे लेग के साथ भी करें.

पुश अप्स
यह एक्सरसाइज भी बहुत आसान है जिसे घर पर कर सकती हैं. आप नीचे जमीन पर मैट बिछाकर भी बैठ जाएं. इससे आपके मसल्स बहुत मजबूत होते हैं और बॉडी वेट को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है.

रनिंग
सुबह की वॉक जरूर करें अपने घर के गार्डन में या तो आस-पास कोई पार्क हो तो वहां चली जाइए. इससे आपको सुबह की ताजी हवा मिलेगी और आपकी पूरी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

Share:

  • मोदीजी के आठ साल... इस बुलंदगी को कहीं नफरत की नजर न लग जाए...

    Fri May 27 , 2022
    मोदीजी के आठ साल… बरसों बाद देश ने ऐसा नेतृत्व पाया, जिस पर देश ने नाज जताया…कई व्यक्तित्व की खूबियां लिए मोदीजी में इंदिराजी जैसी अकड़… शास्त्रीजी जैसी सादगी…गांधी जैसा जुझारूपन…सुभाषचंद्र बोस जैसा नेतृत्व और आजाद भगतसिंह जैसा देशप्रेम नजर आता है… इंदिराजी के बाद देश ने राजीव की अनुभवहीनता… विश्वनाथ प्रतापसिंह की साजिशें…गुजराल, देवगौड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved