
नई दिल्ली (New Delhi)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बशीरहाट लोकसभा सीट (Basirhat Lok Sabha seat) से बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) संदेशखाली (Sandeshkhali) की पीड़िता रेखा पात्रा (Rekha Patra) को गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा (X category security) दी है. मंत्रालय ने रेखा पात्रा (Rekha Patra) के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 5 और नेताओं को भी सुरक्षा दी है. बीजेपी प्रत्याशियों पर खतरे की आशंका को लेकर आईबी ने रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 अन्य प्रत्याशियों को भी एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है।
इन प्रत्याशियों में मिली X और Y कैटेगरी की सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम बंगाल के 6 उम्मीदवार को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इन सभी की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे. बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा. झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा. रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा. बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा. जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा. मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
100 से ज्यादा BJP नेताओं को मिल चुकी है सुरक्षा
बता दें कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से अब तक पश्चिम बंगाल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी नेताओं को गृह मंत्रालय सुरक्षा दे चुका है. वहीं, पश्चिम बंगाल में इस वक्त 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं को केंद्र की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा चुकी है. गृह मंत्रालय ने इन सभी नेताओं को खतरे की आशंका के चलते सुरक्षा दी गई है।
संदेशखाली की पीड़िता ने की थी पीएम से मुलाकात!
संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले ने बंगाल सहित पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. इसके बाद संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि पीएम ने मिलने वाली पीड़िताओं में रेखा पात्रा भी शामिल थीं। वहीं, टीएमसी ने अपने कद्दावर नेता हाजी नुरुल इस्लाम को रेखा पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved