बड़ी खबर

Biden ने अपने ‘इंडिया कनेक्शन’ के बारे में ऐसा क्या कहा कि PM Modi भी हंस पड़े

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (us President Joe Biden) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान मजेदार तरीके से संभावित ‘इंडिया कनेक्शन’ (About India Connection) के बारे में बताया। उन्होंने बाइडेन ‘सरनेम’ वाले एक व्यक्ति के बारे में एक घटना याद करते हुए यह कहा, जिसने 1972 में उनके पहली बार सीनेटर चुने जाने पर उन्हें एक पत्र लिखा था।

बाइडेन ने 2013 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति रहने के दौरान खुद के मुंबई में होने को याद करते हुए कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में उनका कोई रिश्तेदार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया, ‘‘मैंने कहा था कि मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन जब मैं 1972 में 29 साल की उम्र में पहली बार निर्वाचित हुआ था, तब मुझे मुंबई से बाइडेन ‘सरनेम’ वाले एक व्यक्ति का पत्र मिला था।’’


उन्होंने बताया कि अगली सुबह प्रेस ने उन्हें बताया कि भारत में पांच बाइडेन रहते थे। इस बारे में और विस्तार से बताते हुए बाइडेन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘ईस्ट इंडिया टी (चाय) कंपनी (East India Tea Company) में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडेन थे. जो एक आयरिश व्यक्ति के लिए स्वीकार करना मुश्किल था. मैं आशा करता हूं कि आप मजाक समझ रहे हैं. वह संभवत: वहीं रहे और एक भारतीय महिला से शादी कर ली।’’

बाइडेन ने कहा, ‘‘मैं कभी उसका पता नहीं लगा सका, इसलिए इस बैठक का पूरा मकसद इसका हल करने में मेरी मदद करना है.’’ इस पर, प्रधानमंत्री मोदी सहित बैठक कक्ष में मौजूद सभी लोगों के ठहाकों से हॉल गूंज उठा।

Share:

Next Post

रोहिणी कोर्ट में शूटआउट: जानें कैसे गैंगवॉर में बदली गोगी और टिल्लू की कॉलेज दुश्मनी

Sat Sep 25 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Delhi’s Rohini Court) में शुक्रवार को आम दिनों की तरह ही केसों की सुनवाई चल रही थी। इसी बीच वकील के वेश में आए दो लोगों ने पेशी के लिए पहुंचे खूंखार अपराधी जितेंद्र मान उर्फ गोगी (Dreaded criminal Jitendra Mann alias Gogi) पर फायरिंग(Firing) कर दी। इस पर […]