• img-fluid

    यूक्रेन ने अब कौन सी गलती कर दी, जिससे भड़के पुतिन ने दाग दिए 236 ड्रोन

  • August 28, 2024

    डेस्क: यूक्रेन और रूस के हालात अब काफी गर्म हो गए हैं. खासतौर पर दो दिन पहले जब यूक्रेन ने रूस की रिहायशी इमारत पर हमला किया था, तब से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन काफी नाराज हैं. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला भी किया. रूस ने 236 ड्रोन दागे, जिनमें से 200 से ज्यादा टारगेट पर जाकर लगे. मीडिल ईस्ट के जानकार अब मान रहे हैं कि अगर पुतिन को गुस्सा आ गया तो यूक्रेन को कोई नहीं बचा पाएगा, क्योंकि यूक्रेन ने सारातोव की रिहायशी इमारत पर अमेरिका में हुए 9/11 जैसा ड्रोन हमला किया था. बस इसी बात से भड़के पुतिन ने यूक्रेन पर गोलों की बारिश कर दी.

    यूक्रेन की सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर भी कब्जा किया है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि रूस किसी वजह से चुप बैठा है, अगर वह जिद पर आ गया तो यूक्रेन को भारी नुकसान हो सकता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की जब तक अमेरिका और बाकी देशों से मदद मांगेंगे, तब तक कई शहर बर्बाद हो जाएंगे. डिफेंस ए्क्सपर्ट्स का मानना है कि पुतिन कंट्रोल्ड न्यूक्लियर हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पहले भी जब यूक्रेन पर हमला किया गया था, तब रूस ने यूक्रेन की बिजली सप्लाई तक ध्वस्त कर दी थी. गैस सप्लाई स्टेशन उड़ा और रेलवे सेवा भी बाधित हुई.


    हाल फिलहाल में ही खबर आई थी कि यूक्रेन की सेना ने रूस के कई इलाकों में घुसपैठ की. वहां कब्जा तक कर लिया, जिसकी वजह से रूस को अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ी. कुछ लोग यूक्रेनी सेना के कुर्स्क इलाके में कब्जा जमाने को हिम्मत मान रहे हैं तो कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यूक्रेन ने यह काम करके गलती कर दी. इससे युद्ध और ज्यादा भड़क उठेगा. कुछ एक्सपर्ट इसलिए भी गलती मान रहे हैं कि कुर्स्क पर हमला करने के चक्कर में यूक्रेन ने अपने 4400 सैनिक खो दिए. 65 टैंक समेत दुनियाभर के हथियार वहीं पर लगे हैं.

    यूक्रेनी सेना को अपने देश में देखकर रूस भी फिलहाल दुविधा में है, उसे नहीं पता कि वह पहले डोनबास को बचाए या कुर्स्क ओब्लास्ट को, क्योंकि वहा यूक्रेनी सेना का कब्जा मजबूत हो गया है. रूस को अपने इलाके बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि रूस के पास हवाई लड़ाई लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि जमीन पर लड़ाई लड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

    Share:

    14 नए रेलवे स्टेशन, 1300 गांवों में कनेक्टिविटी; 6456 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग के बढावा देने के लिए कई बड़े निर्णय लिये हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुधवार (28 अगस्त 2024) को बताया कि कैबिनेट ने नेशनल इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार सरकार 10 राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved