• img-fluid

    जब बैंक से रुपये निकालने पहुंच गई लाश, हक्के-बक्के रह गए कर्मचारी, मच गया हड़कंप

  • January 07, 2021

    पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक उठेगा। यहां बैंक में पैसा निकालने एक मुर्दा पहुंच गया, जिसे देखते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसी को भी सुनकर ये कहानी डरावनी लगेगी लेकिन ये चौंकानेवाली खबर है।

    बैंक में पहुंची लाश : ये अजीब मामला पटना सिटी से सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिगरियावां का है। जहां केनरा बैंक की शाखा है। सिगरियावां गांव के निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार की सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई। मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक जाकर उसके खाते के पैसे बैंक स्टाफ से मांगे लेकिन बैंक मैनेजर ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

    केनरा बैंक के अधिकारियों के सामने नियम-कायदे का पेच फंस गया था। ऐसे में जब बैंक से पैसे की निकासी नहीं हो पाई तो गांववाले महेश यादव की अर्थी को लेकर ही बैंक पहुंच गए। इसके बाद तो पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लगभग 3 घंटे तक महेश का शव बैंक में ही पड़ा रहा। आखिर में मामले को शांत कराने के लिए मैनेजर ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये दिए और जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करने के लिए भेजा।

    नॉमिनी न होने के कारण हुई ऐसी घटना : मृतक महेश यादव की शादी नहीं हुई थी। पता चला कि कि इसी वजह से जब उसने बैंक में अपना खुलवाया तो किसी का भी नाम नॉमिनी में नहीं दिया। बताया जा रहा है कि उसके खाते में एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक दो बार सूचना देने के बावजूद भी महेश ने अपना KYC भी अपडेट नहीं कराया था, जिसके कारण मैनेजर ने पैसा देने से इनकार कर दिया।

    Share:

    भारतीय सेना ने युद्ध ड्रिल​में परखीं अपनी तैयारियां, किया युद्धाभ्यास

    Thu Jan 7 , 2021
    नई दिल्ली ।​ भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने ​एलएसी गतिरोध के बीच ​​आक्रामक अभ्यास के दौरान​ अपनी युद्ध क्षमताओं का परीक्षण किया​​​​।​ ​दुश्म​​न को एक तेज झटका देने के लिए आक्रामक युद्धाभ्यास ​के दौरान सामरिक हवाई समर्थन और उप-पारंपरिक युद्ध अभ्यास में भी भाग लिया​​।​ ​इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य अवधारणाओं और ​​आक्रामक युद्धाभ्यास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved