बड़ी खबर

केदारनाथ से लौटते समय दिल्ली के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 1 की मौत, 3 घायल


श्रीनगर/ऋषिकेश । केदारनाथ से लौटते समय (While Returning from Kedarnath) ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 पर (On Rishikesh-Badrinath National Highway-58) शिवपुरी के पास (Near Shivpuri) देर रात दिल्ली के यात्रियों (Passengers of Delhi) का स्कॉर्पियो वाहन (Scorpio Vehicle) खाई में गिर गया (Fell into the Ditch) । हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई (1 Killed On the Spot), जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (3 Peoples Seriously Injured)।


हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में ही रेस्क्यू अभियान चलाया और घालयों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दिल्ली के चार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूपी 16 बीसी 8135 से ऋषिकेश लौट रहे थे। देर रात उनका वाहन गुल्लर से शिवपुरी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। इसी बीच एसडीआरएफ टीम को चौकी ब्यासी से स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में ही घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा शव को भी बरामद कर जिला पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में निशांत (23) निवासी- गाजियाबाद (यूपी) की मौत हो गई, जबकि संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी- ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह निवासी- दिल्ली और अंकित निवासी गाजियाबाद दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के खिलाफ गया कोर्ट में मामला दर्ज, यह है आरोप

Tue Jul 5 , 2022
पटना। भाजपा के जयपुर (Jaipur) ग्रामीण क्षेत्र के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रो. विजय कुमार मिठू ने मामला दर्ज कराया है। प्रो. विजय कुमार मिठू ने राठौर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) के बारे […]