देश

BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के खिलाफ गया कोर्ट में मामला दर्ज, यह है आरोप

पटना। भाजपा के जयपुर (Jaipur) ग्रामीण क्षेत्र के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रो. विजय कुमार मिठू ने मामला दर्ज कराया है।

प्रो. विजय कुमार मिठू ने राठौर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) के बारे में मनगढ़ंत और विकृत बातें सोशल मीडिया (social media) पर प्रसारित एवं शेयर करने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर विजय कुमार ने राठौर के खिलाफ गया व्यवहार न्यायालय (court of practice) में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया।



परिवाद में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के गया जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक कुमार अमित उर्फ टिंकू गिरी, सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार गवाह बने हैं। कांग्रेस पार्टी के नवाब अली, धर्मेंद्र कुमार निराला, मो ताजुद्दीन, मो अब्दुल रकीब, अजलान हबीब, अधिवक्ता जगदीश प्रसाद यादव, अधिवक्ता संजय सिंह, अधिवक्ता रामानुज शर्मा, अधिवक्ता ब्रजेश पाठक, अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय गया में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चेतावनी देने के बाद भी भाजपा के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर अभी भी सोशल मीडिया में इस शरारतपूर्ण खबर को चला रहे हैं तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। दायर परिवाद में धारा 66, 66A, ऑफ आईटी एक्ट 2000 एवं 500 भारतीय दण्ड विधान लगाया गया है।

Share:

Next Post

औरंगजेब की वजह से बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी के लिए शाहजहां जिम्मेदार; ओवैसी का तंज

Tue Jul 5 , 2022
नई दिल्ली। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी का कारण मुस्लिम हैं। अगर शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल की कीमत ₹40 प्रति लीटर होता। पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन्हें एक […]