विदेश

डब्ल्यूएचओ ने भेजी लेबनान को चिकित्सा सहायता

संयुक्त राष्ट्र । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने लेबनान में हुए भीषण विस्फोट के बाद उसकी मदद के लिए 500 घायल लोगों के लिए इलाज के लिए चिकित्सा उपकरणों के अलावा दवाईयां और 500 सर्जरी किट भी भेजने की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता इनास हमाम ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में हमाम ने कहा, “ विस्फोट के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से किए गए अनुरोध के आधार पर डब्ल्यूएचओ 500 घायल लोगों के लिए इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के अलावा दवाईयां और 500 सर्जरी किट भी भेज रहा है।”

गौरतलब है कि लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3000 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये। इस भीषण धमाके के कारण बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अलावा उन अस्पतालों के नियमित संपर्क में है जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, “ इस धमाके से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। लेबनान में मौजूद डब्ल्यूएचओ का मिशन देश में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेगा।” डब्ल्यूएचओ ने इस धमाके के बीच लेबनान के पड़ोसी देशों से एकजुट होने की अपील की है।

Share:

Next Post

बर्थडे स्पेशल: जानें एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से

Wed Aug 5 , 2020
बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अगस्त,1987 को जन्मी जेनेलिया डिसूजा ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाएगी. जेनेलिया स्कूल के दिनों में राज्य स्तरीय एथलीट व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं. स्कूली शिक्षा के दौरान ही जेनेलिया को […]