img-fluid

गोविंदा ने क्यों मांगी पत्नी सुनीता आहूजा की तरफ से माफी

November 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के उस दौर के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की तरफ से पंडित मुकेश शुक्ला (Mukesh Shukla) से माफी मांगी है। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में उनके घर के पंडित जी का जिक्र करते हुए कहा था कि गोविंदा अंधविश्वास पर बहुत खर्चा करते हैं। अब सोशल मीडिया पर लाइव आकर गोविंदा ने अपनी पत्नी की तरफ से पंडित जी से माफी मांगी है। गोविंदा ने एक लाइव वीडियो में कहा कि हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।

 

पत्नी ने जो अपशब्दों के लिए मांगी माफी
गोविंदा ने अपनी लाइव स्ट्रीम में कहा, “मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी, आदरणीय मुख्य शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग समझने वाले उत्तर प्रदेश में जो चुनिंदा लोगों में आते हैं। आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार सदैव जुड़ा रहा। हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं, आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं। खंडन भी करूंगा। क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल, और जिससे जुड़ जाएं तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते।”



साथ में निकाल चुके हैं एक मुश्किल दौर

गोविंदा ने अपनी लाइव स्ट्रीम में कहा, “बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ में निकाल चुके हैं। और कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्र भर के अच्छे नेताओं से जुड़े हुए रहे और साथ में मुझसे जुड़े हुए रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए। यह सदैव कृपा ब्राह्मण वर्ग की और आपकी, और आपके घर परिवार की सदैव हम लोगों के साथ रहे, ऐसी करबद्ध प्रार्थना है। धन्यवाद।” बता दें कि गोविंदा लंबे वक्त बाद फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कमबैक कर रहे हैं और उनकी सलमान खान के साथ भी ‘पार्टनर-2’ आने की खबर है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्या कहा था?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा था कि उनके पति गोविंदा बहुत अंधविश्वासी हैं। सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में कहा, “हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वो भी ऐसे ही हैं – पूजा कराओ, 2 लाख रुपये दो। मैं उनसे कहती हूं कि आप खुद पूजा पाठ किया करो। उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला।” सुनीता आहूजा ने साफ कहा कि वो इस सब में यकीन नहीं करती हैं, लेकिन उनके पति को इस सब में बहुत भरोसा है।

Share:

  • ट्रंप और मोदी के बीच लगातार बातचीत जारी, भारत-US ट्रेड डील अंतिम चरण में : वाइट हाउस

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच लगातार बातचीत हो रही है और दोनों देशों की टीमें व्यापार और आर्थिक सहयोग (Economic cooperation) को लेकर गंभीर चर्चा कर रही हैं। यह जानकारी वाइट हाउस ने मंगलवार को दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved