• img-fluid

    हिंदी फिल्मों में कमबैक क्यों नहीं कर रही हैं मुमताज? जानिए वजह

  • August 06, 2024

    मुंबई (Mumbai)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) ने लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी इन 100 फिल्मों में 60 फिल्में या तो हिट हुई हैं या सुपरहिट (Superhit Film)। लेकिन, लोगों को हैरानी तब हुई जब मुमताज (Mumtaz) ने अपने करियर के पीक पर रहते हुए फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला लिया। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की लोग आज भी उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। तो आइए आपको मुमताज के कमबैक के बारे में बताते हैं।



    सुभाष के झा ने जब मुमताज से इंटरव्यू के दौरान पूछा कि वह फिल्मों में कमबैक कब कर रही हैं? तब मुमताज ने कहा, ‘मैं तब वापसी करूंगी जब मुझे मेरे लायक कोई अच्छा रोल मिलेगा। आजकल जो फिल्में बन रही हैं, मैं उन्हें देखती हूं। उन फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं है जो वो मुझे ऑफर कर सकें। मैं मां या भाभी का किरदार क्यों निभाऊं? मैंने हमेशा वही किया है जो मैं चाहती हूं। मेरे पति मुझे रानी की तरह रखते हैं। उन्होंने मुझे बिगाड़ दिया है।’

    संजय लीला भंसाली की प्रोजेक्ट में करेंगी काम
    बीच में यह अफवाह उड़ी थी कि मुमताज, संजय लीला भंसाली की फिल्म से कमबैक करने वाली हैं। जब बीबीसी ने मुमताज से इस अफवाह के बारे में बात की थी तब उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं, मेरा अभी कुछ पक्का नहीं है कि मैं यह फिल्म करूंगी या नहीं। मेरी भंसाली से मुलाकात जरूर हुई है। वह एक अच्छे फिल्ममेकर होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। वह अपनी फिल्मों में महिलाओं को बहुत ही खूबसूरती से पेश करते हैं। मैं यदि कमबैक करूंगी तो उन जैसे किसी फिल्ममेकर के साथ ही करूंगी, लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर हंड्रेड परसेंट श्योर नहीं हूं।”

    Share:

    बांग्लादेश की हिंसा पर ICC की पैनी नजर, छिन सकती है महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC) की आंतरिक सुरक्षा टीम (Internal security team.) बांग्लादेश में फैली अराजकता (Bangladesh chaos) पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि इस देश में अक्टूबर में महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) का आयोजन होना है। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved