मुंबई (Mumbai)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) ने लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी इन 100 फिल्मों में 60 फिल्में या तो हिट हुई हैं या सुपरहिट (Superhit Film)। लेकिन, लोगों को हैरानी तब हुई जब मुमताज (Mumtaz) ने अपने करियर के पीक पर रहते हुए फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला लिया। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की लोग आज भी उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। तो आइए आपको मुमताज के कमबैक के बारे में बताते हैं।
संजय लीला भंसाली की प्रोजेक्ट में करेंगी काम
बीच में यह अफवाह उड़ी थी कि मुमताज, संजय लीला भंसाली की फिल्म से कमबैक करने वाली हैं। जब बीबीसी ने मुमताज से इस अफवाह के बारे में बात की थी तब उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं, मेरा अभी कुछ पक्का नहीं है कि मैं यह फिल्म करूंगी या नहीं। मेरी भंसाली से मुलाकात जरूर हुई है। वह एक अच्छे फिल्ममेकर होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। वह अपनी फिल्मों में महिलाओं को बहुत ही खूबसूरती से पेश करते हैं। मैं यदि कमबैक करूंगी तो उन जैसे किसी फिल्ममेकर के साथ ही करूंगी, लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर हंड्रेड परसेंट श्योर नहीं हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved