img-fluid

भोपाल के डॉक्टर की पत्नी हलाली डैम पर सेल्फी ले वक्त पानी में गिर कर बही

September 28, 2020


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित हलाली डैम घूमने पर्यटकों में प्रसिद्ध है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम घूमने आए थे। डैम के पास डॉक्टर और उनकी पत्नी सेल्फी ले रही थी कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 10 से 12 फीट नीचे पानी में गिर पड़ी।

डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा का कहना है कि मैं जब अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहा था, मेरी पत्नी मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और न जाने कब उसका पैर फिसल गया। और देखते ही देखते मेरी आंखों के सामने से मेरी पत्नी ओझल हो गई। मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका। सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला की बॉडी का पता नहीं चल पाया है। आशंका है की बॉडी बह कर कही दूर निकल गयी होगी।

Share:

  • मप्र में हल्ला बोल, दिल्ली में ट्रैक्टर फूंका

    Mon Sep 28 , 2020
    – किसान बिल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन – हरियाणा में भी आक्रोशित किसान उतरे सडक़ों पर नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में देशभर में धरना-प्रदर्शन दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में आज कांग्रेसी हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने किसान बिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved